'रामलला' के निर्माण के लिए नेपाल से लायी जा रही शिला, स्पर्श करने को उमड़ पड़ा जनसैलाब

'रामलला' के निर्माण के लिए नेपाल से लायी जा रही शिला, स्पर्श करने को उमड़ पड़ा जनसैलाब
Share:

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की प्रतिमा के लिए नेपाल से निकली देवशिला शनिवार देर रात को मिथिला नगरी जनकपुरधाम पहुंच गई। जनकपुरधाम के जानकी मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर देवशिला का मुख्य महंत राम तपेश्वर दास ने स्वागत किया। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी। जनकपुर के जानकी मंदिर परिसर में रात 11 बजे देवशिला का आगमन होते नेपाल के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जनकपुर प्रवेश करने पर आम लोगों ने शिला शोभा यात्रा का स्वागत किया।  

नेपाल के सांसद मंत्रियों ने पंडितों की उपस्थिति में देवशिला को पूजा एवं वस्त्रदान किया। यही नहीं, शिला के आगमन पर कहीं शांतिपाठ तो कहीं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया गया। इससे पहले नेपाल स्थित मुक्तिनाथधाम से पोखरा होते हुए जनकपुरधाम तक के मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक शहर, प्रत्येक गांव एवं कस्बा में शिला शोभा यात्रा का विशाल स्वागत किया गया। प्रत्येक चौक चौराहों पर भक्तों की भीड़ देखी गई। दर्शन के लिए हर उम्र एवं हर क्षेत्र के लोग आते रहे एवं देवशिला की पूजा करते रहे। देवशिला का दर्शन करने आए भक्त कहीं भजन कीर्तन करते दिखाई दिए, तो कहीं नाचना गाना चल रहा था। कहीं अगरबत्ती एवं धूप दीप नजर आ रही थी, तो कहीं लोग फल-फूल और वस्त्र दान करते दिखाई दिए। 

वही त्रेता युग से मिथिला एवं अयोध्या का संबंध रहा है तथा एक बार फिर अयोध्या में बनने वाली रामलला की प्रतिमा के लिए उसी मिथिला की ओर से देवशिला का सौंपा जाना युगों-युगों से चली आ रही परंपरा की निरंतरता है। जनकपुर के जानकी मंदिर में देवशिला का दर्शन करने आई 97 साल की वृद्ध महिला का कहना था कि भगवान के दर्शन का सौभाग्य मिल गया। अयोध्या कभी जा पाऊंगी या नहीं, मगर आज अयोध्या जा रही शिला का दर्शन यहीं करना मेरे लिए पुण्य के समान है। वहीं, इसको लेकर पाषाण अध्ययन एवं उत्खनन विशेषज्ञ कुलराज चालिसे ने बताया था कि भारत सरकार की ओर से नेपाल से देवशिला अयोध्या में राम प्रतिमा निर्माण के लिए ले जाने का फैसला लिया गया है। यह बहुत ही अहम है। इससे नेपाल एवं भारत के सांस्कृतिक संबंधों को और ज्यादा मजबूती प्राप्त होगी। 

राष्ट्रीय ध्वज से भी 'ऊपर' राहुल गांधी ! लाल चौक में 'तिरंगा' फहराने पर क्या बोला सोशल मीडिया ?

भोपाल के मंदिर में ठहरीं उमा भारती, की ये बड़ी मांग

CM शिवराज ने किया 'लाडली बहना' योजना का ऐलान, हर महिला को मिलेंगे 12 हजार रुपये

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -