देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार घोड़ा पुलिस लाइन में अहम किरदार अदा करने वाले घोड़े ‘राजा’ का 24 साल की आयु में निधन हो गया। हरिद्वार के दो महाकुंभ, दो अर्द्धकुंभ एवं कई अहम स्नानों पर अपनी सेवा प्रदान करने वाला राजा बीते बहुत वक़्त से अस्वस्थ चल रहा था। 20.5 वर्ष विभाग में सेवा देने वाले राजा को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई।
वही राजा की मृत्यु की खबर मिलने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह घुड़सवार लाइन बैरागी कैंप पहुंचे तथा अन्य पुलिस अफसरों के साथ राजा को अंतिम विदाई दी। राजा ने वर्ष 2003 में पीटीसी मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षण के पश्चात् राजा को पुलिस विभाग में सम्मिलित किया गया था।
20 साल की सेवा के बाद हुई 'राजा' की मौत, पुलिस ने अनोखे अंदाज में दी श्रद्धांजलि#AnimalLovers #horse #RipLegend #trendingvideo pic.twitter.com/uMRqGAiW8l
— News Track (@newstracklive) December 10, 2022
विदाई के चलते बड़े आँकड़े में पुलिस अफसर उपस्थित रहे। मौके पर राजा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ निहारिका सेमवाल सहित अन्य अफसरों ने राजा को पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। राजा घोड़ा पुलिस लाइन का अहम घोड़ा था। राजा के जाने का हम सभी को दुख है। विभिन्न अहम समय पर राजा ने अपनी उच्चतम सेवाएं प्रदान की। वही इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तथा लोग राजा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
'जंगलराज से लड़ने वालों का स्वागत है', BJP नेता का आया बड़ा बयान
प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में था पिता, अचानक पहुंच गया बेटा और फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
सरेआम गोल्ड ज्वेलरी से चुराकर भागा शख्स, सामने आया हैरतंअगेज VIDEO