लोगों पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- 'कहां जाओगे भागकर'

लोगों पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- 'कहां जाओगे भागकर'
Share:

इस समय कोरोना वायरस ने सभी की हालत खराब की हुई है. ऐसे में हाल ही में अब सलमान खान ने दो टूक बात करने का फैसला करते हुए फैन्स के लिए एक वीडियो डाला है. आप देख सकते हैं इस वीडियो में सलमान खान की बातें किसी को भी हिलाकर रख देने वाली हैं. जी दरअसल हाल ही में सलमान ने एक वीडियो को शेयर कर कहा - ''ज़िंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है. सब घर में बैठे हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो उल्लंघन कर रहे हैं. हम हाल ही में दो दिन की छुट्टी के लिए आए थे लेकिन सबकी छुट्टी हो गई. कोरोना ने सबकी छुट्टी कर दी.'' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ''पहले लगा था कि बस एक Flu है, खत्म हो जाएगा, घर चले जाएंगे. लेकिन फिर लॉकडाउन हुआ और जब ल़ॉकडाउन शुरू हुआ तो मामला बड़ा सीरियस हो गया. यहां पर हमारा पूरा परिवार है. मेरी अम्मी, मेरी दो बहनें, उनके बच्चे और कुछ काम से संबंधित लोग यहां पर आए थे जो अब यहीं पर फंस चुके हैं. और हम सब दोस्त बन गए. हमने एक नियम बनाया कि यहां जो है वो यहीं रहेगा.''

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इसी के साथ आगे सलमान कुछ लोगों पर गुस्सा होते नजर आए और वीडियो में उन्होंने कहा, ''जो पॉज़िटिव टेस्ट किया गया मरीज़ है उसका दुख ना समझना, गैर इंसानियत है. जो पॉज़िटिव है ज़ाहिर सी बात है उसने एहतियात नहीं रखा है, उससे बहुत बड़ी गलती हुई है. जो निगेटिव है, वो मेरी गारंटी है कि बहुत ही जल्द पॉज़िटिव हो जाएंगे और अपने पूरे खानदान और समाज को ये बीमारी दे देंगे. खानदान से मोहल्ले को और मोहल्ले से शहर को.'' इसी के साथ आगे कहा, ''सरकार ने बस इतना ही तो कहा है कि बाहर मत जाओ, अकेले रहो, घर में रहो, दोस्तों से मत मिलो, पार्टी मत करो. नमाज़ पढ़ना है घर पर पढ़ो, पूजा पाठ करना है तो घर पर करो. अगर अल्लाह के घर जाना है, परिवार के साथ जाना है तो निकलो बाहर. मरना तो सबको है लेकिन मरना कौन चाहता है? भारत की आबादी को कम करना चाहते हो?कहां से शुरूआत करोगे? अपने परिवार के साथ? डॉक्टर का साथ ना देना, सरकार का साथ ना देना, पुलिस का साथ ना देना, बैंक का साथ ना देना कहां तक सही है? ये निगेटिव सोच कहां तक सही है? अगर आपने सरकार की बात मानी होती तो ये लॉकडाउन अभी तक खत्म हो चुका होता और कोरोना भी. अगर आप इस तरह बाहर नहीं निकल रहे होते तो पुलिस आपको डंडे नहीं मार रही होती.आपको किसने रोका है? अकेले जाओ, राशन लेके आओ, सरकार ने वादा किया है तो सबको मिलेगा. आपको क्या लगता है? पुलिस वाले, बैंक वाले, डॉक्टर - नर्स इनको कोरोना नहीं हो सकता? इनके परिवार नहीं हैं? लेकिन वो आपके लिए 18 घंटे काम कर रहे हैं. ये बीमारी ऊंच नीच, जात पात, अमीर गरीब, छोटा बड़ा, कम उमर, हम उमर कुछ नहीं देखती. पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है लेकिन आपको छोटा सा काम दिया गया आप वो भी नहीं कर पा रहे हैं.मैं कुछ लोगों को जानता हूं जो घर के बाहर कभी नहीं निकलते थे लेकिन जब से कहा गया है कि बाहर मत निकलो वो बाहर ही घूम रहे हैं. कमाल हैं आप लोग! आप सबकी जान खतरे में डाल रहे हैं. कमाल है.''

वहीं आगे उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, ''डॉक्टर आपकी जान बचाने आपके मोहल्ले तक आ रहे हैं और आप उन पर पत्थर मार रहे हैं, वाह! जो मरीज़ पॉज़िटिव है, वो अस्पताल से भाग रहा है. कहां जाओगे भागकर ? किधर भाग रहे हो - ज़िंदगी या मौत?जिन लोगों के दिमाग में ये चल रहा है कि हमें नहीं होगा, वो अगर पुलिस नहीं होती तो हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसे होते. मैं उनकी दिक्कत समझ रहा हूं जिनके पास कुछ खाने को नहीं है, बच्चों को खिलाने को नहीं है. इतना अच्छा काम हो रहा है लेकिन चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैली जा रही है. अगर आप ढंग से पेश आ रहे होते तो पुलिस भी ढंग से पेश आ रही होती.'' वहीं उन्होंने फिर कहा, ''चीन में शुरू हुआ था, चीन में कब का खत्म हो गया लेकिन इन चंद लोगों की वजह से, पूरा हिंदुस्तान लंबे समय के लिए घर में बैठेगा. मान गए, आप इतने बहादुर हैं कि आप अपने परिवार वालों को कंधा दोगे? उनकी अर्थी उठाओगे? क्यों अपने परिवार के लिए राम नाम सत्य है करोगे? क्यों अपने परिवार के यमराज और मलिक उल मौत बन रहे हो. इस बात के दो ही पहलू है, या तो सब बच जाएंगे, या सब मरेंगे. आप तय कर लो क्या करना है. दुआ करो कि वो नौबत ना आए कि आपको समझाने के लिए सेना को बुलाना पड़े. सलमान ने फैन्स को समझाने की कोशिश की है और आप लोग भी उनकी बात एक बार फिर से गौर से सुनिए.''

सलमान खान की ख़ास दोस्त ने बनवाया टैटू, है बहुत क्लासी

लॉकडाउन में भांगड़ा करते नजर आईं सनी लियोनी

लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड की चम्पी करते नजर आया यह मशहूर स्टार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -