सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब एक मोची को लगे लगाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इतना ही नहीं, वे उस समय रो पड़े जब मुख्यमंत्री चौहान ने उनके पास 25 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई। मोची अरुण बढोले ने मुख्यमंत्री शिवराज का आभार जताया है।
वही अरुण बढोले को गले लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो गत दिनों नसरुल्लागंज दौरे का है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्राप्त खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान गत दिनों जिले के नसरुल्लागंज दौरे पर आए थे। समारोह में सम्मिलित होने के पश्चात् मुख्यमंत्री सड़क से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर फुटपाथ पर बैठे एक मोची पर पड़ी।
वही मोची को देख सीएम शिवराज ने काफिला रुकवाया तथा जाकर मिले व गले लगाकर तस्वीर भी खिंचवाई। इसके साथ ही जिलाधिकारी को सहायता करने की बात कही। वहीं नसरुल्लागंज नगर परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता का 25 हजार रुपये का चेक अरुण बढोले को दिया गया। वहीं अरुण ने बोला कि मैं इस रकम का इस्तेमाल अपनी दुकान को आगे बढ़ाने में करूंगा तथा सीएम का आभार जताया।
धर्मपत्नी संग सलकनपुर देवी धाम के दरबार पहुंचे CM शिवराज
कल तक AAP के प्रदेश अध्यक्ष थे अनूप केसरी, भाजपा में जाते ही 'चरित्र' में दिखने लगी 'खराबी'
चर्चाओं में छाई में हरीश रावत की नई पोस्ट, लिखा- 'तू भी अन्ना, मैं भी अन्ना...'