देहरादून: उत्तराखंड चार धाम यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही देश के कई प्रदेशों से तीर्थ यात्री बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत चारों धामों में दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। इसी के बीच केदारनाथ धाम में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पीले रंग की साड़ी पहन एक युवती केदारनाथ धाम में अपने प्रेमी को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर रही है।
वही सोशल मीडिया पर प्रेमी जोड़े का ये वीडियो वायरल होने के बाद जमकर विरोध आरम्भ हो गया है। इसमें पीले रंग की साड़ी पहनी एक लड़की युवक को वीडियो में नजर आ रही लड़की सोशल मीडिया की नामी व्लॉगर बताई जा रही है। उधर वीडियो वायरल होने के पश्चात् लोगों ने धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस सिलसिले में पोस्ट लिखते हुए विरोध जताया है। देखने में आ रहा है कि कई व्लॉगर और रील बनाने वाले आस्था का ख्याल नहीं रख रहे हैं।
One of the Reasons why Smartphones should be Banned from All Leading Temples & Shrines
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) July 1, 2023
Just a Basic Phone within 20 KMs from the Main Temple, Eliminates Unnecessary Crowd
PS - I’m writing this from Kedarnath ????
pic.twitter.com/FQVxMAUEFm
वही अध्यक्ष केदारसभा राजकुमार तिवारी ने कहा- केदारनाथ में बक्तश को मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूरी तरह पाबंदी लगा देना चाहिए। तीर्थपुरोहितों में ऐसी घटनाओं से आक्रोश है। बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह ने कहा- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता का पता किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने की पुती व्यवस्था की जाएगी।
सैफ चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, इस टीम से होगा मुकाबला
प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, अचानक आ गया पति और फिर...