हैदराबाद: देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं, तेलंगाना में बारिश मुसीबत बनकर सामने आई है. हैदराबाद शहर वर्षा से एक बार फिर जलमग्न सा नज़र आ रहा है. आज शनिवार (29 अप्रैल) की सुबह से हो रही झमाझम बारिश से सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है.
Today morning after rainfall in padma colony, Nallakunta... Hyderabad
— Sanatani Thakur ???????? (@SanggitaT) April 29, 2023
Telangana Model
Happening Hyderabad.. Someone tag desh ki neta ka beta KTR ko ???? pic.twitter.com/2qaCAXEp4g
वहां, इतनी तेज बारिश हो रही है कि सड़क पर खड़े वाहन भी पानी के बहाव में बहते नजर आए और सड़कें नदियों जैसी बहने लगीं. हैदराबाद के पद्मा कॉलोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नज़र आ रहा है कि सड़क पर वर्षा का पानी नदी बनकर बह रहा है और पानी तेज बहाव के साथ निचले इलाके की तरफ बढ़ रहा है. इस दौरान सड़क पर खड़े वाहन भी उसके साथ बहने लगे हैं. लोगों के घरों में बारिश का पानी भर चुका है. मध्य तेलंगाना के इलाके जैसे सिद्दीपेट, यदाद्री-भोंगीर, जनगांव में भारी वर्षा हो रही है.
बता दें कि, वारंगल, हनमकोंडा, महबूबाबाद, सिरसिला, करीमनगर, कामारेड्डी, भद्राद्री -कोठागुडेम के कुछ हिस्सों में भी भारी वर्षा देखी जा रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे तेलंगाना में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया है.
माफिया मुख़्तार अंसारी को 10 साल की जेल, कृष्णानंद हत्याकांड में कोर्ट ने 16 साल बाद सुनाया फैसला
धरना दे रहे पहलवानों को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस, ब्रजभूषण सिंह पर दर्ज हुई दो FIR