मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट पर्यटन स्थल पर आज यानी सोमवार (2 जनवरी) को हवा में दो हेलीकॉप्टरों की भिड़ंत हो गई, इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है, सामने आई तस्वीरों में एक विमान का रोटर रेत के तट पर पड़ा हुआ नज़र आ रहा है।
#BREAKING Two helicopters collide in Southport, Australia.
— CaliforniaNewsWatch (@CANews_Watch) January 2, 2023
3 believed to be dead, with 2 others injured as two helicopters collide near SeaWorld on the Gold Coast. Serious accident, see following tweets for updates.#Southport - #Australia@rawsalerts @IntelPointAlert pic.twitter.com/5Kjd2h33kc
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक है। एक हेलीकॉप्टर किनारे से कुछ फीट की दूरी पर रेत पर पलट गया। पब्लिक ब्रॉडकास्टर ABC की तस्वीरें दिखाती हैं कि इसके रोटर थोड़ी दूरी पर हैं। दूसरा हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर बहुत हद तक बरकरार नज़र आया। कई पुलिस और बचाव पोत दो विमानों के मलबे से घिरे सैंडबैंक के नजदीक खड़े थे।
क्वींसलैंड पुलिस सेवा के कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने मौके पर एक प्रेस वार्ता में कहा कि, 'वे दो विमान, जब टकरा गए थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और सी वर्ल्ड रिसॉर्ट से बाहर सैंडबैंक पर उतरे थे।'
मेक्सिको की जेल पर बंदूकधारियों का हमला, 14 की मौत, 24 कैदी फरार
'काश अल्लाह ने औरत बनाई ही न होती..', इस्लाम के नाम पर मुस्लिम महिलाओं से छीन ली गई शिक्षा !
नए साल पर किम जोंग का खतरनाक प्लान, परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाएगा उत्तर कोरिया