इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में बृहस्पतिवार को 55 वर्षीय कारोबारी की जिम में कसरत के चलते दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना जिम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई तथा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रेस्त्रां कारोबार से जुड़े प्रदीप रघुवंशी (55) को विजय नगर इलाके के एक जिम में कसरत के चलते दिल का दौरा पड़ा तथा वह चंद सेकंड के अंदर निढाल होकर जमीन पर गिर पड़े।
प्रदीप रघुवंशी को नजदीक के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी रवींद्र गुर्जर ने जिम में दिल के दौरे से रघुवंशी की मौत की पुष्टि की, मगर कहा कि इस बारे में दिवंगत कारोबारी के घरवालों की तरफ से पुलिस थाने को कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।
VIDEO! कसरत करते-करते अचानक होटल कारोबारी को पड़ गया दिल का दौरा और फिर...#trendingvideos #ViralVideos #heartattack #Video pic.twitter.com/2FdSnG1UtR
— News Track (@newstracklive) January 6, 2023
बहरहाल, प्रदीप रघुवंशी का सोशल मीडिया अकाउंट देखकर पता चलता है कि वह जिम में नियमित कसरत करते थे तथा इसके चलते वजन भी उठाते थे। उनकी जिम के एक ट्रेनर ने बताया कि बृहस्पतिवार को 10 मिनट की 'वार्म-अप' कसरत के पश्चात् रघुवंशी को दिल का दौरा पड़ा एवं वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।
24 सप्ताहों में ही पैदा हो गई बच्ची, वजन इतना कम फिर भी बच गई जान
कॉलेजियम व्यवस्था पर नरम पड़ी केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट से कही ये बात
कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचने के लिए करें ये काम, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह