बॉलीवुड के जाने मशहूर एक्टर तथा लोगों के बीच मसीहा बने सोनू सूद का चर्चाओं में रहना सामान्य बात है। वे कभी किसी निर्धन की सहायता करते हैं, तो कभी कैंसर पीडितों की मदद के लिए आगे आते हैं। फिलहाल तो वे निरंतर कोरोना मरीजों की सहायता में लगे हुए हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। सोनू ने प्रशंसकों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है।
We are trying our best to reach out to you. If there are delays or we miss out.
— sonu sood (@SonuSood) April 28, 2021
Then pardon me..Apologies???? pic.twitter.com/4NvjrnZ4zP
सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें सोनू सूद के मोबाइल पर प्रत्येक सेकंड हजारों लोगों के मैसेज आते नजर आ रहे हैं। एक साथ इतने सारे मैसेज देखना सोनू की टीम के लिए भी बहुत कठिन हो रहा है। यही कारण है कि अभिनेता ने अपना दुख व्यक्त किया है। सोनू ने प्रशंसकों से क्षमा मांगी है। सोनू ने कैप्शन में लिखा- हम आप तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। अगर देरी होती है या हमसे मिस हो जाता हैं। तो मुझे क्षमा कर दीजिएगा मैं क्षमा मांगता हूं’।
सोनू ने अब मुफ्त कोरोना हेल्प लॉन्च किया है। सोनू सूद ने फ्री कोविड हेल्प के तहत कोरोना जांच से लेकर डॉक्टर की सलाह फ्री में ली जा सकेगी। इसके लिए सोनू फाउंडेशन, हील वेल 24 और Krsnaa डायग्नोस्टिक्स साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जिस पर कोरोना संबंधी खबर प्राप्त हो सकेगी। सोनू ने ट्वीट में लिखा- ‘आप आराम करिए, मुझे टेस्ट हैंडल करने दीजिए। फ्री कोविड हेल्प लॉन्च।‘
कैंसर पीड़ित होने के बाद भी किरण खेर ने डोनेट किए इतने करोड़
अजय ने बढ़ाया कोरोना मरीजों के लिए मदद का हाथ, BMC को डोनेट किए इतने करोड़
कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन कर हो रही थी फिल्म शूटिंग, अभिनेता जिमी शेरगिल गिरफ्तार