बिहार के नालंदा जिले में एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास बीते बुधवार को मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं इस दौरान बेपटरी हुए डिब्बों पर चढ़कर सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इसी बीच दो युवक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक अस्पताल में जिन्दगी एवं मौत के बीच जंग लड़ रहा है। अब उस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जी दरअसल हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड से गुजर रही थी।
9 coaches of goods train derailed near Ekangarsarai station in Nalanda district.
— News Track (@newstracklive) August 4, 2022
Some boys climbed on the coaches and started taking selfies, when two youths came in the grip of the high tension line passing above, one youth died due to electrocution and one got seriously burnt. pic.twitter.com/tDWuXJK1K3
इसी बीच एकंगरसराय स्टेशन के पास मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी उतर गए। वहीं इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान कोसियावां गांव निवासी 22 साल के सूरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है करंट लगने से एक अन्य शख्स गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। वहीं घायल की पहचान गड़ेरिया बिगहा गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर दिया। अब इस समय ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं। तभी एक जोर का धमाका होता है और आग चमकती है और अगले ही पल में युवक डिब्बे की छत से नीचे गिरने लगते हैं। इस हादसे में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है।
शादी टूटने की ख़ुशी में दी पार्टी में आए वेटर से लड़की को हो गया प्यार और फिर...
यहां जमीन के नीचे दबा मिला खोया हुआ प्राचीन ‘सूर्य मंदिर’
भैंस ने दिया 4 आंख, चार सींग और 2 मुंह वाले बच्चे को जन्म, तस्वीर वायरल