विहिप नेता की हत्या के विदिशा कर्फ्यू के साये में

विहिप नेता की हत्या के विदिशा कर्फ्यू के साये में
Share:

विदिशा :  विहिप नेता दीपक कुशवाह की हत्या के बाद विदिशा के हालात बिगड़ गये है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया था लेकिन जब स्थिति संभलते हुये नहीं दिखी तो फिर रविवार को विदिशा में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को विहिप नेता कुशवाह की हत्या कर दी गई है।

इधर, घटना के बाद विहिप नेताओं और अन्य हिन्दूवादी संगठनों ने बवाल खड़ा करते हुये आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने स्थिति को देखते हुये शनिवार को तो धारा-144 लगाई थी। लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख रविवार के दिन कर्फ्यू लगाने का ऐलान करना पड़ा। विदिशा में भोपाल से भी पुलिस बल बुला लिया है और अब चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात कर दिये गये हैं।

ख़बरों के अनुसार, पुराने विवाद के चलते विहिप नेता कुशवाह की हत्या हुई है। पुलिस ने बवाल के मामले में अभी तक 16 लोगों को हिरासत में लिया है तथा स्थिति को काबू में लेने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि विहिप नेता की एक दर्जन से अधिक लोगों ने घेरकर हत्या कर दी थी।

हंदवाड़ा में इंटरनेट सेवा बहाल, कफ्र्यू में दी ढील

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -