इंडियन ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती को टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के 7वें दौर में नीदरलैंड के जोर्डन वन फोरेस्ट से 36 चाल में शिकस्त को भी झेलना पड़ गया है। विदित की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। वह संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक चुके है।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने इंडिया के आर प्रज्ञानानंदा को 34 चाल में मात देकर बढ़त बना चुके है। कार्लसन ने पदार्पण कर रहे प्रज्ञानानंदा को काले मोहरों से खेलते हुए मात दी है। इस जीत से कालर्सन के पांच अंक हो चुके है।
दानिल डुबोव ने अनीष गिरी के खिलाफ अपना मैच गंवा दिया क्योंकि रूस के इस ग्रैंडमास्टर ने मास्क पहनकर खेलने से मना कर दिया है। आयोजकों ने डुबोव से ऐसा आग्रह किया था क्योंकि उनका करीबी संपर्क कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव दूसरे स्थान पर आ चुके है। वह कार्लसन से आधा अंक पीछे हैं। विदित चार अंक जुटाकर तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।
मीरा बाई चानू ने इस बार भारत को जीताने में लिए अपनाया नया भार वर्ग
ठंड ही नही बल्कि कोरोना से भी बचने के लिए इस जगह अभ्यास कर रही मैरीकॉम