मुंबई : मशहूर अभिनेता विद्युत् जामवाल की फिल्म जंगली बॉक्स ऑफ़िस पर अब धीरे धीरे कमजोर पड़ती जा रही है जबकि सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी नोटबुक की हालत भी ख़राब है और कलेक्शन लगातार गिरते जा रहे हैंl विद्युत् जामवाल की जंगली ने अपनी रिलीज़ के छठे दिन यानी बुधवार को 1 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म को अब तक 19 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई हो चुकी हैl
Blank Trailer : आतंकवादी के रूप में नज़र आये करण कपाडिया, देखें वीडियो
इतना हुआ अब तक का कलेक्शन
जानकारी के अनुसार जंगली ने 3 करोड़ 35 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी l फिल्म को सप्ताह के बाकी दिनों में और अच्छे कलेक्शन लाने होंगे और इस वीकेंड तक 25 करोड़ रूपये तक पहुँचने की चुनौती होगीl कमांडो सीरीज़ और बादशाहो के बाद विद्युत् की इस फिल्म में भी वो हैरतअंगेज कारनामे हैं l फिल्म में उनके अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट भी हैंl
Dabangg 3 : तो यहां हैं चुलबुल पांडे की रज्जो, देखिये पहली झलक
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
इसी के साथ इस फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये लगे हैंl चक रसल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी हाथी के संरक्षक करने वाले ओडिशा के चंद्रिका सेंच्युरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां नायर जंगल को ही अपना घर समझते हैं और वह हाथियों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैंl उनका बेटा राज है, जो कि वेटरनरी डॉक्टर है और वह अपने पिता से नाराज होकर कई साल पहले जंगल छोड़ कर मुंबई चला गया है लेकिन किसी कारण से जब उसकी वापसी होती है तो वह फिर जंगल का होकर ही रह जाता हैl फिर हाथियों को बचाने में उसे जबरदस्त एक्शन दिखाना पड़ता हैl
आखिर अगले हफ्ते शुरू होगी 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग
इतिहास में दर्ज हुआ करण जौहर का नाम, सिंगापुर के मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैच्यू
Kalank : संजय दत्त के लिए बलराज नाम है दिल के करीब, ये है खास कारण