नई दिल्ली : कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाने और सीमा पर भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव व्याप्त हो गया है. वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि सोमवार को दुबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पदाधिकारियों की बैठक हो रही है.
इस बैठक के दौरान दोनों देशों में बीच क्रिकेट सीरीज की संभावनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. अब इस मामले में मोदी सरकार के खेल मंत्री विजय गोयल ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान साफ़ कर दिया है कि भारत को अभी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलनी चाहिए.
विजय गोयल ने कहा कि बीसीसीआई को इस मुद्दे पर पहले सरकार से बात करनी चाहिए और उसके बाद ही पीसीबी को कोई प्रस्ताव देना चाहिए. आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं चल सकते. विजय गोयल का मानना है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म फैला रहा है और आतंकियों को भेज रहा है ऐसे में पाकिस्तान के साथ कैसे संबंध रखे जा सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान भी भिड़ंत 4 जून को, 'मौका-मौका' ऐड वायरल
70 साल से पाक से खतरा बरकरार, रक्षा तैयारियां भी हो ज़ोरदार : रक्षामंत्री जेटली
कश्मीर में पथराव बंद होने के बाद होगी बातचीत
पाकिस्तान को न्यूक्लियर शक्ति बनने के बाद आर्थिक शक्ति बनना होगा