देहरादून: विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तान उन्मुक्त चंद की शानदार पारी के बदौलत उत्तराखंड को असम के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। उन्मुक्त ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके इस पारी के बदौलत असम को सात विकेट से हराया। उत्तराखंड के सौरभ रावत ने 20 गेंदों में नाबाद 45 रनों की तूफानी पारी खेली। बारिश के कारण मैच 28-28 ओवर का किया गया। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए असम को आमंत्रित किया।
पहले खेलने उतरी असम को सलामी बल्लेबाज स्वरूपम पुरकायस्थ (32) और राहुल हजारिका (39) ने सधी शुरुआत दी। असम ने 28 ओवर में नौ विकेट खोकर 171 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए दिक्षांशु नेगी ने तीन, राहिल शाह व सनी राणा ने दो-दो विकेट लिए। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम को सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल व कप्तान उन्मुक्त चंद ने तेज शुरुआत दिलाई।
करनवीर ने 18 गेंदों में 13 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी को आए तनमय श्रीवास्तव ने 28 रनों की सधी पारी खेल टीम के स्कोर को गति दी। उत्तराखंड के लिए कप्तान उन्मुक्त ने 78 गेंदों में नाबाद 80 व सौरभ रावत ने 20 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। उधर एक दूसरे मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने राजस्थान को 55 रनों से शिकस्त दी।
अफगानिस्तान ने इस पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर को बनाया टीम का मुख्य कोच
इस प्रतिष्ठित लीग में शामिल नहीं हो पाएंगे भारतीय महिला क्रिकेटर