नई दिल्ली : भारत के भगोड़े भारतीय कारोबारी विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार करने के बाद उन्हें वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया है. खबर यह भी है कि उन्हें लंदन की कोर्ट से जमानत मिल गई है.पिछले वर्ष मार्च से भारत से बाहर रह रहे विजय माल्या आखिर कैसे भारत से भागे, आइये जानते हैं. याद रहे कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने 23 जनवरी को विजय माल्या के नेतृत्व वाले यूबी समूह के दफ्तर पर छापा मारा था. इसके बाद माल्या ने भागने की रणनीति बनाई
बता दें कि राज्यसभा के रिकॉर्ड के अनुसार विजय माल्या 1 मार्च 2016 को राज्यसभा में उपस्थित थे, और उसके अगले दिन ही 2 मार्च को वह देश से भाग गये थे. विजय माल्या जेट एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली से लंदन गये थे. माल्या ने दो मार्च को लगभग सुबह पौने बारह बजे एयरलाइन को फोन कर अपनी यात्रा की सूचना दी थी. जिसके बाद दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर वह जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W122 से लंदन रवाना हो गए थे. उन्होंने बोइंग 777-300 के फर्स्ट क्लास में ट्रैवल किया, उनके साथ 7 से 11 बैग थे. उनके साथ एक महिला भी थी. बताया जाता है कि उन्हें और उनकी महिला साथी को कॉफी और स्नैक्स दिए गए.
उल्लेखनीय है कि विजय माल्या डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पर दिल्ली से लंदन गये थे, उनके साथ गई महिला कौन थी यह रहस्य लगातार बना रहा. बता दें कि विजय माल्या कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य थे, स्मरण रहे कि सांसद, उनकी पत्नी और पति को ही डिप्लोमैटिक पासपोर्ट दिया जाता है. यह पासपोर्ट विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया जाता है.भारत ने इस साल आठ फरवरी को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन सरकार को भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया था. उसीके तहत आज यह गिरफ्तारी की गई. लेकिन उन्हें जल्द ही जमानत मिल गई.
यह भी देखें
लन्दन में गिरफ्तार विजय माल्या से जुड़ी कुछ खास बातें
Beer King विजय माल्या गिरफ्तार