पटना: बिहार में शराबबंदी का आदेश राज्यसरकार द्वारा जारी किया जा चुका है। ऐसे में यहां पर मौजूद विजय माल्या की शराब फैक्ट्री पर भी ताला डाल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बियर किंग और उद्योगपति विजय माल्या ने बैंकों से लिया 9 हजार करोड़ रूपए का ऋण लौटाए बिना विदेश का रूख कर लिया। जिस पर संसद में जमकर हंगामा हुआ और सरकार सवालों के घेरे में आ गई।
बिहार में मौजूद यह फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद उन श्रमिकों को रोजगार का संकट हो गया है जो कि इस फैक्ट्री में कार्य करते थे। ऐसे करीब 625 लोगों पर रोजगार का संकट गहरा गया है। अब ये लोग काम तलाश रहे हैं लेकिन इन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है। ये कर्मचारी अपने सेवा काल के वेतन का 30 प्रतिशत मांग रहे हैं। इनका कहना है कि यह राशि मुआवजे के तौर पर उन्हें दी जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि यहां पर विजय माल्या के पिता विट्ठल माल्या ने 1973 में यूनिट प्रारंभ की थी।