विजेंदर के सामने ढेर हुआ चीनी माल जुल्फिकार मैमेतिअली

विजेंदर के सामने ढेर हुआ चीनी माल जुल्फिकार मैमेतिअली
Share:

नई दिल्ली - भारत के पेशेवर मुक्केबाज ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने प्रोफेशनल फाइट का 9वा मुकाबला जीत लिया है. शनीवार को खेली गई फाइट विजेंदर की 9वी प्रोफेशनल फाइट थी. सुपर मिडवेट कैटेगिरी में चीन के जुल्फिकार मैमेतिअली और भारत के विजेंदर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.

इस फाइट की शुरुआत सोशल मीडिया में पहले ही शुरू हो गई थी जिसे पूरा शनीवार को विजेंदर ने कर दिया. इस फाइट की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि फाइट से पहले दोनों मुक्केबाजो कि जंग वाकयुद्ध से शुरू हो गई थी. विजेंदर ने कहा था कि चीनी समान है कितनी देर चलेगा जिसका जवाब अली ने दिया कि वो तो मुकाबले में ही बताऊंगा चीनी क्या कर सकते है.

10 राउंड तक चला चीनी-

दोनो ही मुक्केबाज अभी तक अजेय रहे थे और यह मुकाबला उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था. इससे पहले विजेंदर 8 तो जुल्फिकार मैमेतिअली  9 मुकाबलों से अजेय थे. परंतु विजेंदर ने बाजी मारते हुए 9वी जीत दर्ज की मुकाबला. काफी कड़ा था जो 10 राउंड तक चला अंततः जीत भारतीय मुक्केबाज की हुई. इस मुकाबले को देखने कई सेलिब्रिटी आये थे जिसमें अमिताभ बच्चन, बाबा रामदेव गुलशन ग्रोवर, सोनू सूद इत्यादि शामिल है .

विजेंदर के इससे पहले के अजेय मुकाबले-

1 . 10 अक्टूबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन) : ब्रिटेन के सोनी ह्विटिंग को नॉक आउट किया.

2. 7 नवंबर 2015, डब्लिन (आयरलैंड) : ब्रिटेन के डिन गिलेनको नॉक आउट किया.

3. 19 दिसंबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन): बुल्गारिया के सेमट हुसिनोव को नॉक आउट किया.

4. 12 मार्च 2016, लिवरपूल (ब्रिटेन): हंगरी के एलेक्जेंडर होरवैथ को नॉक आउट किया.

5. 30 अप्रैल 2016, लंदन(ब्रिटेन) : फ्रांस के मैटिज रोयर को नॉक आउट किया.

6. 13 मई 2016, बोल्टन(ब्रिटेन) : पोलैंड के आंद्रे सोल्ड्रा को नॉक आउट किया.

7. 16 जुलाई 2016, नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराया .

8. 17 दिसंबर 2016, नई दिल्ली : तंजानिया के फ्रांसिस चेका को नॉक आउट किया.

9. 5 अगस्त 2017, नई दिल्ली : चीन के जुल्फिकार मैंमत अली को पटका.

 

फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका ने बनाये 209 रन, भारत 230 रन आगे

रोमांचक मैच में हारी सचिन की थलाइवाज

दिल्ली को हराकर लगातार दूसरी बार जीती पुनेरी पल्टन

पॉइंट टेबल में जानिए कौनसी टीम है टॉप पर

अपने ही घर में लगातार पांच हार के बाद टायटन्स के कप्तान राहुल चौधरी का बयान

पटना के सामने फ्लॉप हुई तेलुगु टायटन्स,लगातार पांचवी हार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -