टेलीविज़न के मशहूर प्रोड्यूसर तथा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता इस समय सोशल मीडिया साइट्स के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इंस्टाग्राम के पश्चात् अब ट्विटर पर उन्होंने अपनी खीझ निकाली है तथा ट्विटर को खूब बुरा भला सुनाया है। विकास गुप्ता का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ट्वीट करने को लेकर ट्विटर ने उनके अकाउंट पर पाबंदी लगा रखी है। इसी कारण टीवी के लोकप्रिय मेकर विकास गुप्ता इन दिनों बहुत क्रोध में हैं।
Dear @Twitter My followers have been told that my account is temporarily restricted - to login I had to prove that my account is not Fake . It has 359 k and more followers. Would you help in understanding why? Does Asking for truth for #SushantSingRajput makes me a BoT? #VG pic.twitter.com/BVmDfwMYo1
— Vikas Gupta (@lostboy54) October 8, 2020
वही विकास गुप्ता ने ट्वविटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-, 'मेरे फॉलोवर्स से कहा जा रहा है कि मेरा अकाउंट अस्थायी तौर पर बेन है। लॉगिन करने के लिए मुझे ये सिद्ध करना होता है कि मेरा अकाउंट फर्जी नहीं है। मेरे अकाउंट पर 3 लाख 59 हजार से भी अधिक फॉलोवर्स हैं तो क्या आप ये समझाने में मेरी सहायता करेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है? क्या सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सच्चाई के लिए आवाज उठाना मुझे एक BoT बनाता है?'
My Twitter has been getting attacked and My Instagram has even bigger issues- My Instagram account Lostboyjourney has been disabled. Please follow me on my new I’d https://t.co/kSxwXRiGcB wish me luck on this one. Need lots of love and luck #VikasGupta #Lostsouls pic.twitter.com/k9q85P4pWL
— Vikas Gupta (@lostboy54) October 8, 2020
साथ ही विकास यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मेरे ट्विटर अकाउंट को रिपोर्ट किया जा रहा है तथा मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट तो मेरे हाथों से जा चुका है। मेरे ओल्ड इंस्टाग्राम अकाउंट लॉस्ट ब्वॉय जर्नी को इंस्टाग्राम ने नष्ट कर दिया है तो मेरे न्यू अकाउंट पर मुझे फॉलो करें।मुझे अपनी नई आईडी के लिए सभी बधाई दें।' वही सुशांत तथा विकास गुप्ता काफी अच्छे मित्र थे, सुशांत के डेब्यू सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। वही अब ये मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है।
वीकेंड के वार में खुलेगा एजाज खान का सबसे बड़ा राज
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं अभिनव शुक्ला, यूजर्स बोले- 'दिल जीत लिया'
फेक TRP केस: इंडिया टुडे का कबूलनामा, कहा- BARC ने लगाया था 5 लाख का जुर्माना