ऐसे टीचर को सलाम : शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ तो फूट-फूटकर रोने लगा पूरा गांव

ऐसे टीचर को सलाम : शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ तो फूट-फूटकर रोने लगा पूरा गांव
Share:

नई दिल्ली : देश के ग्रामीण इलाको में आज भी शिक्षा की बदहाल स्थिति जस के तस है. अगर देखा जाये तो उत्तरप्रदेश की स्थिति तो और भी खराब है. अपने आम टूर पर ऐसे कई मामले सुने होंगे कि शिक्षक स्कूलों से नदारद रहते हैं. लेकिन ऐसे हालात में भी उम्मीद की किरण जगाने वाले कुछ शिक्षक हैं, जिन पर गर्व किया जा सकता है. ऐसी ही कुछ कहानी है उत्तरप्रदेश के दो शिक्षकों की, जिनका तबादला हुआ तो स्कूल के बच्चे फूट फूटकर रोने लगे. शि‍क्षकों के जाने का समय आया तो छात्र तो छात्र, गांव के हर शख्स कि आंखे नम दिखाई दी. महिलाओं के मंगलगीत गाने के साथ पूरे गांव ने सड़क तक आकर इन शिक्षकों को विदाई दी.

पहली कहानी है शिक्षक अवनीश यादव की. वे अब तक देवरिया के गौरीबाजार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, पिपराधन्नी में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे. मूल रूप से गाजीपुर के बभनवली गांव के रहने वाले अवनीश की 2009 में इस विद्यालय के लिए तैनाती हुई, तो गांव में शिक्षा के हालात बहुत ही बदहाल थे. गांव के लोग बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजते थे. अवनीश ने हरिजन बस्ती और मजदूर वर्ग में जा-जाकर लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मनाया. इतना ही नहीं, उन्होंने इसके साथ ही अभि‍भावकों से स्कूल की खामियां भी बताने को कहा. अवनीश ने जी-जान लगाकर बच्चों को पढ़ाया. जरूरत पड़ने पर खुद ही उन्हें कॉपी-पेंसिल खरीद कर भी दीं. अपने काम की वजह से ही अवनीश को 2013 में इसी विद्यालय में तरक्की देकर प्रधानाध्यापक बना दिया गया. अवनीश की मेहनत से ना सिर्फ शिक्षा के हालात बदले बल्कि उन्होंने गांव की समस्याओं को दूर कराने में भी योगदान किया.

हाल में अवनीश का तबादला उनके गृह जनपद गाजीपुर के लिए हुआ तो वो स्कूल से विदाई लेने के लिए पहुंचे तो पूरा गांव गमगीन था. बच्चों को फूट-फूटकर रोता देख अवनीश की आंखों से खुद भी आंसुओं की धारा बह निकली. क्या बच्चे, क्या महिलाएं, गांव का हर शख्स यही कहता नजर आया 'मास्टरजी हमें रोता छोड़कर मत जाओ.

अवनीश से मिलती ही कहानी है मुनीश कुमार की. मुनीश रामपुर जिले के शाहबाद इलाके के रमपुरा गांव में अब तक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे. इससे पहले वो इसी इलाके में परोता प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर रह चुके हैं. मैनपुरी के मूल निवासी मुनीश कुमार ने इतनी मेहनत की कि उन्होंने गांव में शिक्षा की तस्वीर ही बदल दी. उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें रमपुरा प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक बना दिया गया. मुनीश का हाल में उनके मूल जिले में तबादला हुआ तो वो रिलीव होने के बाद स्कूल पहुंचे. स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और गांव के हर शख्स को ऐसा लगा कि जैसे उनके घर का कोई अपना ही उनसे दूर जा रहा है. फिर भी गांव वालों ने पूरे गाजे बाजे के साथ मुनीश को विदा किया.

मीडिया ने जब रमपुरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से बात की तो वे अपने मुनीश सर को याद कर वापस रोने लगे. साथ ही कहने लगे, हमारे सर को वापस ले आएं, उनकी बहुत याद आती है. स्कूलों में पढ़ाने से जो शिक्षक कतराते हैं, उन्हें अवनीश और मुनीश से सीख लेनी चाहिए. यही है वो जज्बा जो देश के देहातों में शिक्षा की तस्वीर बदल सकता है.

जिले में दयनीय शिक्षा व्यवस्था, मदरसो ने किया अधिकारियो का आदेश अनदेखा

देश की शिक्षा व्यवस्था की हालत भगवान तो क्या रजनीकांत भी नहीं...

चरमराती शिक्षा व्यवस्था, पीसतेे अभिभावक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -