सिवनी/ब्यूरो। सिवनी जिले के घंसौर विकासखंड के बम्हनी गांव में पिछले दिनों पीडीएस के राशन से भरा ट्रक पकड़ाया था जोकि एक व्यापारी को बेचा जा रहा था। उसी मामले में कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीण घंसौर पहुंचे। जहां उन्होंने किंदरई पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीण बम्हनी सोसायटी के सेल्समैन पर तुरंत कार्यवाही करके उसे हटाने की मांग कर रहे थे ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें कई महीनों से अनाज नहीं मिल रहा है और सोसायटी सेल्समैन द्वारा व्यापारियों को राशन बेचा जा रहा है।
जनपद पंचायत प्रांगण में एकत्रित होकर ग्रामीण नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नायब तहसीलदार सुखदेव मार्को को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ जनपद पंचायत घंसौर के उपाध्यक्ष राजेश नामदेव व जनपद सदस्य अतरलाल कुलस्ते मौजूद रहे।
अमिका शैल की अदाएं है ऐसी जो सबको कर देती है घायल
ये है मोहब्बतें में रुहान बन अदिति ने फैंस को कर दिया था हैरान, अब फोटोज से जीत रही दिल