बॉलीवुड अभिनेता विनीत सिंह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉर्ड ऑफ ब्लड को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज को अभिनेता शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें वे इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इसका ट्रेलर भी जारी हो चुका है. यह 27 सितंबर को स्ट्रीम की जाएगी.
दूसरी ओर विनीत की नई फिल्म आधार का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है और पोस्टर में विनीत का नया अवतार देखने को मिल रहा है. पोस्टर में विनीत गांव के एक सामान्य व्यक्ति के रूप में बेहद हे गंभीर नजर आ रहे हैं.
आप देख सकते हैं कि पोस्टर में विनीत स्वेटर के ऊपर जैकेट पहने हुए हैं और उन्होंने सिंपल पैंट पहना हुआ है. इसके अलावा वह काले रंग का एक बैग अपने कंधे पर टांगे हुए हैं. जबकि पोस्टर में विनीत के पीछे आधार कार्ड के ढेर लगे हैं और वह काफी परेशान भी दिख रहे हैं. हाल ही में इसे दृश्यम फिल्म्स द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका पोस्टर जारी किया है और इसके कैप्शन में लिखा है कि, ''अपने गांव के पहले व्यक्ति फरसुसा से मिलिए जो एक कार्ड के लिए नामांकन के लिए अपनी लाइफ को बर्बाद कर सकता है.''
छिछोरे स्पेशल स्क्रीनिंग : विक्की-सुशांत समेत नजर आए ये सितारे
Dostana 2 के लिए करण जोहर को तीसरे एक्टर के रूप में मिला नया चेहरा
Euripides Medea : इरा खान के ड्रामे के पहला पोस्टर हुआ रिलीज़..
IIFA अवॉर्ड्स भी आया मुंबई बारिश की चपेट में, प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द