नई दिल्ली : भारत की स्टार रेसलर और स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट की जीत के दम पर मुंबई महारथी ने गुरुवार को प्रो रेसलिंग लीग के चौथे सीजन में हरियाणा हैमर्स को 4-3 से मात देकर उसके विजयी रथ को रोक दिया। विनेश ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में हरियाणा की सीमा को 12-2 से मात दे अपनी टीम की जीत एक मैच पहले ही सुनिश्चित कर दी।
...तो सरफराज से काफी दुखी है प्लेसिस, कहा-टिप्पणी को हल्के में नहीं लेंगे
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम मुकाबले में हरियाणा के वल्र्ड अंडर-23 चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता रवि कुमार ने पूरा दमखम लगाते हुए मुंबई महारथी के यूरोपियन अंडर-23 चैम्पियन इब्रागिम इल्येसोव को 13-9 से हराकर टीम के लिए सांत्वना जीत हासिल की। इससे पहले दिन के पहले मैच में मुंबई के हरफूल ने हरियाणा हैमर्स के रजनीश को 5-2 से हराकर अपनी टीम को शुरुआती अंक दिलाया।
इंडोनेशिया मास्टर्स : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत
जानकारी के लिए बता दें यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी तात्याना अमेल्चेनको ने अगला मुकाबला आसानी से जीतकर हरियाणा को बराबरी दिलाई। अजरबैजान की पहलवान ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में मुंबई की शिल्पी यादव को 16-0 से रौंद डाला।
न्यूजीलैंड पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कुछ ऐसा बोली मंधाना
फिर मैदान पर नजर आएंगे राहुल और पांड्या, इन टीमों से खेलना सम्भव
रणजी ट्रॉफी : पहली पारी में ही खस्ता हुई केरल की हालत, यादव ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन