चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी फ़िल्मी करियर की शुरुआत, बॉलीवुड को दे चुकें है एक से बढ़कर एक फ़िल्में

चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी फ़िल्मी करियर की शुरुआत, बॉलीवुड को दे चुकें है एक से बढ़कर एक फ़िल्में
Share:

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विनोद मेहरा को आज के समय में कौन नहीं जानता है वह हमेशा ही अपनी कोई न कोई फिल्मों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते है वहीं आज उनके जन्म दिन पर कुछ खास बातें जानते है. शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो बॉलीवुड के हीरो विनोद मेहरा के नाम से वाकिफ न हो . 13 फ़रवरी 1945 को अमृतसर में जन्मे विनोद मेहरा की एक बड़ी बहन शारदा मेहरा भी हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. विनोद ने अपने निभाए हुए कई किरदारों की वजह से लाखों दिलों दिलों को जीता था. अपनी हल्की सी मुस्कान से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले विनोद मेहरा ने फिल्म रागिनी से अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बतौर चाइल्ड एक्टर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले विनोद मेहरा किसी भी फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे . अपने दम पर अपने आप को साबित करना उनके लिए आसान भी नहीं था . फिर भी विनोद मेहरा ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनायीं . 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले विनोद मेहरा ने तीन शादियाँ की. सबसे पहले उनकी शादी मीना ब्रोचा से हुई . मीना को विनोद की माँ ने उनके लिए पसंद किया था . लेकिन उनकी ये शादी कुछ भी दिन नहीं चल पायी . शादी के कुछ वक़्त बाद ही विनोद को हार्ट अटैक से गुजरना पड़ा . जिसकी वजह से विनोद मीना से अलग हो गये और उन्होंने अपनी को-स्टार बिंदिया गोस्वामी से शादी कर ली.

क्योंकि मीना और विनोद का अब तक तलाक नहीं हुआ था . इसलिए मीना विनोद को छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गयी . लव मेरिज होने के बाद भी बिंदिया और विनोद के बीच रिश्ता नहीं बन पाया और कुछ समय में ही बिंदिया विनोद को छोड़कर डायरेक्टर जे. पी. दत्ता के पास चली गयी . बिंदिया के छोड़कर जाने के बाद विनोद लम्बे समय तक अकेले ही रहे . इसी बीच उनकी नजदीकियां अभिनेत्री रेखा से बढ़ी . हालाँकि उस वक़्त खबरें ये थी कि वो दोनों ही एक दुसरे से शादी करने के लिए बेकरार थे. लेकिन 2004 में सिम्मी ग्रेवाल के शो में रेखा ने इस बात का ख़ुलासा किया कि वो मेरे लिए एक अच्छे दोस्त और शुभचिंतक से ज्यादा कुछ नहीं थे . हमारा कभी एक दुसरे से शादी करने का कोई इरादा नहीं था.

विनोद का आखिरी समय तक साथ उनकी तीसरी वाइफ किरण ने दिया. जो केन्या के एक बिज़नस मैन की बेटी थी. किरण से विनोद को दो बच्चे हुए. एक बेटी सोनिया जिसका जन्म 1988 में हुआ और बेटा रोहन मेहरा जिनका जन्म विनोद महरा के मरणोपरांत हुआ . जब रोहन किरण के पेट में ही थे तब ही विनोद मेहरा की 30 अक्टूबर 1990 में दूसरा हार्ट अटैक आने की वजह से मृत्यु हो गयी.

धर्मेंद्र जल्द खोलेंगे नया रेस्त्रां, इस तरह दी फैंस को खुशखबरी

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' पर शुरू हुआ काम

इस फिल्म के लिए जब अमिताभ बच्चन को पता चला कम है बजट, तो किया ऐसा काम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -