कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के उपरांत से अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। इस बीच लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर दिया गया है। प्रदेश में 4 जिलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश: कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2021
प्रदेश में 4 ज़िलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी ज़िलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। pic.twitter.com/uhmCWTGkwk
सब्जी मंडियों में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे लोग: वहीं गोरखपुर की सब्जी मंडियों में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते और बिना मास्क के नज़र आए। एक व्यक्ति ने कहा कि प्रशासन ने थोड़ी छूट दी तो लोगों ने मास्क लगाना बंद कर चुके है। उसे थोड़ा और कड़क होना चाहिए। लोगों को भी सोचना चाहिए कि यहां कर्फ्यू क्यों नहीं हटाया गया।
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर की सब्जी मंडियों में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते और बिना मास्क के दिखे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2021
एक व्यक्ति ने कहा,''प्रशासन ने थोड़ी छूट दी तो लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया।उसे थोड़ा सख्त होना चाहिए। लोगों को भी सोचना चाहिए कि यहां कर्फ्यू क्यों नहीं हटाया गया।'' pic.twitter.com/QJ4QfsLIRN
मणिपुर में लोगों को लग रही कोरोना वैक्सीन: जंहा इस बात का पता चला है कि मणिपुर में लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई क्षेत्र में अबतक 90 प्रतिशत लोगों को कोविड की वैक्सीन लग चुकी है।
Manipur: #COVID19 vaccination underway in Thoubal district’s Nongpok Sekmai area
— ANI (@ANI) June 8, 2021
Till now around 90% of people have been vaccinated. The response of people is quite good here: Dr. Hijam Gulshan Singh, Medical Officer in Charge, Nongpok Sekmai PHC pic.twitter.com/gJJuyoyYmU
राहुल वैद्य ने शेयर की जबरदस्त तस्वीर, फैंस हुए गायक की मासूमियत के दीवाने
मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का हुआ निधन
कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा यूपी, राज्य के 71 जिलों से हटा कर्फ्यू