पटना: बिहार सरकार की बालू नीति के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लोगो ने प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वही उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया और कई गाडियों में आग लगाकर यातायात को बाधित कर दिया.
बता दे कि बिहटा के पास कोईलवर पुल को जाम कर दिए जाने से आरा-पटना मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. बालू नीति के विरोध में प्रदर्शनकारी सड़क पर सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और खनन विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के पुतले रखकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे.
वही ट्रक मालिकों का कहना है कि जब तक सरकार 1972 की पुरानी नीति के आधार पर बालू खनन को चालू नहीं करती है, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे ट्रक मालिकों समेत वहां मौजूद ड्राइवरों और मजदूरों का आरोप है कि नई बालू नीति से ट्रक मालिकों के साथ-साथ चालकों और मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.बहरहाल बालू खनन का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है.
अतिक्रमणकारियों ने पुलिस की जीप में लगाई आग
शराबबंदी कानून के खिलाफ जन जागरूकता जरूरी : नीतीश
प्रकाश पर्व के कारण पटना सिटी को बिहार बंद से अलग रखा