बिहार चुनाव की तैयारियां तेज़, दिल्ली में अहमद पटेल से मिले मुकेश साहनी

बिहार चुनाव की तैयारियां तेज़, दिल्ली में अहमद पटेल से मिले मुकेश साहनी
Share:

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र फिलहाल चुनाव की अटकलों पर तो ब्रेक लगता नज़र आ रहा है, किन्तु चुनावी तैयारियों में कोई भी दल अपनी तरफ से कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. इसी कड़ी में महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं और दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है.

दिल्ली में VIP प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बीच आधे घंटे तक चली बातचीत में कई बातों पर चर्चा की गई. कयास तो यह लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न रणनीतियों पर मंथन किया गया है. सूत्रों की मानें तो मुकेश सहनी ने सीट बंटवारे के मुद्दे पर अपनी पार्टी का पक्ष रखा है. मुकेश सहनी का दावा है कि जो भी बात हुई है उसपर 10-15 दिनों के भीतर बिहार में सीटों पर समझौते की घोषणा जल्द ही की जाएगी. सहनी और अहमद पटेल की यह बैठक कई सियासी मसलों के बारे में संकेत देती है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बिहार में महागठबंधन के नेताओं का दिल्ली पहुंचना लगातार जारी है. चुनाव भले ही बिहार में हो, लेकिन ऐसा लगता है मानों, महागठबंधन के अन्य घटक दलों के प्रत्येक मामले का समाधान दिल्ली से ही हो रहा है. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी कुछ दिनों पहले अपने अल्टीमेटम की मियाद पूरा हो जाने के बाद दिल्ली गए थे जहां उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ मुलाकात की थी.

राहुल गाँधी के वीडियो पर शिवराज का वार, कहा- लॉन्चिंग की कई कोशिशें हुईं, लेकिन नतीजा सिफर

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका, अब MLA नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा

अगर इस देश में नहीं पहना मास्क, तो तीन महीने तक करनी पड़ेगी कड़ी मजदूरी

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -