वैसे तो लोगो एस्ट्रोलॉजी के साथ-साथ न्यूमरोलॉजी में भी उतना ही यकीन करते है जितना कि राशियों में. दुनिया के लगभग सभी लोग नंबरों को अपना लकी चार्म मानते है. नंबरों के लिए हमेशा से ही लोगो में दिवानगी देखी जाती है. हर कोई चाहता है कि वह उसके लकी या यूनिक नंबर को अपनी चीज़ों में भी यूज करे. कुछ ऐसा ही वाहन के रजिस्ट्रेशन के साथ भी है. लोग अपना लकी और फेवरेट नंबर खरदीने के लिए लाखों रूपये खर्च कर देते है.
पिछले दिनों लकी और फैंसी नम्बरों की नीलामी की गई जिसमे 0007 0555 8055 आदि प्रीमियम नंबर रहे. लेकिन इसी कड़ी में ऐसा एक नंबर 0001 रहा जिसे हाल ही में 16 लाख रूपये में दिल्ली में बेच दिया गया. हालाँकि यह अभी तक सुनिश्चित नहीं किया गया है कि यह पंजीकरण संख्या किस वाहन पर लगाईं जायेगी. लेकिन यह तो तय है कि वो वाहन बहुत महंगा ही होगा. यह नंबर पाम लैंड हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड को बेचा गया है.
यह कम्पनी होटल शिविर स्थल का कार्य करती है. आपको बता दें कि लाखों रूपये में इस फैंसी और वीआईपी नंबरों की बिक्री भारत में लम्बे समय से हो रही है. इसलिए दिल्ली सरकार ने इसे नियमित करने का फैसला किया और 2014 में ई-नीलामी प्रणाली शुरू की.
'इनक्रेडिबल इंडियंस' के साथ इंट्रोड्यूस हुई बजाज-वी सेकंड जनरेशन
'महिंद्रा जीतो' ने 50 हजार यूनिट्स बेचकर सेलिब्रेट किये दो साल
इन खास बदलावों के साथ आएगी स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट