उत्तर प्रदेश-अभी हाल ही में पुलिस कांस्टेबल छुटटी की अर्जी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें आरक्षक द्वारा परिवार बढाने के लिए अधिकारी को छुटटी की दरख्वाश्त दी गई थी जिसे अधिकारी द्वारा अर्जी को मंजूर भी कर लिया गया था. मामले कि भनक जब आला अधिकारयों को लगी तो उन्होने मामले कि छानबीन करवानी शुरू कर दी. जिसने शनिवार को एक नया मोड ले लिया है पता चला की सोम सिंह नाम के आरक्षक महोबा जिले के कोतवाली थाना में पदस्त है.
उन्होने बताया कि हमने परिवार बढाने के लिए कोई अर्जी नहीं दी. सिपाही ने वायरल हुई परिवार बढाने को लेकर छुटटी कि अर्जी से साफ इंकार कर दिया, व इस हास्यजनक कार्य के लिए उन्होंने अपने दोस्तों पर आरोप लगाया है. इसके बाद अधिकारीयों ने मामला को अपने संज्ञान में ले लिया एसपी एन कोलांचि ने सीओ को जांच के निद्रश जारी कर दिये है.
एसपी एन कोलांचि के मुताबिक सिपाही सोम सिंह द्वारा इसके पूर्व छुटटी के लिए कोई अर्जी नही दी गई थी.ये शरारत किसकी है इसकी जॉच सीओए सिटी से कराई जा रही है सोम सिेंह ने भी कहा है कि ये किसी अन्य कि हरकत है
शिवपाल यादव ने सीएम योगी को पत्र लिख लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
जज को पानी में अपना थूक मिलाकर देता था चपरासी, फिर हुआ ऐसा
दुनिया के दर्जनों देशों से ज्यादा है उत्तर प्रदेश की आबादी
लखनऊ में 6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म
सरकारी बंगले को कबाड़खाना बना कर चले गए अखिलेश यादव