ए दिन सोशल मीडिया में नया मुद्दा गरमाया रहता है और इस बार तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री नुसरत जहां एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बन गई हैं। दरअसल नुसरत जहां रविवार को अपने पति निखिल जैन और अन्य परिजनों के साथ एक दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची थी। जैसी ही नुसरत जहां की दुर्गा पंडाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयीं, वैसे ही लोगों ने इन पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने नुसरत जहां की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “फतवा रास्ते में ही है…।” वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘भारतीयों को इस तरह के मुस्लिमों की जरुरत है, ना कि उन जैसे जो टीवी पर आते हैं।’ वहीं कुछ यूजर्स ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी दी। एक यूजर ने कहा कि ‘धर्म निजी चीज है, लेकिन त्योहार सभी के लिए हैं। इसलिए कौन क्या कर रहा है, इसकी आलोचना छोड़िए और आनंद लीजिए।’
वही इन बातो के बाद कुछ यूजर ने इसे नौटंकी करार दिया। बता दें कि दुर्गा पंडाल में नुसरत जहां का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने पति और एक अन्य परिजन के साथ ‘ढाक’ बजाती नजर आ रही हैं। बता दें कि नुसरत जहां इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। बीते लोकसभा चुनावों में नुसरत जहां टीएमसी के टिकट पर सांसद चुनी गई हैं। जब वह पहली बार संसद भवन पहुंची थी, तो उनकी वेस्टर्न ड्रेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की गई थी। नुसरत जहां ने निखिल जैन से बीते दिनों ही शादी की थी। शादी के बाद जब वह संसद पहुंची तो उनकी मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ियां थी।
जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयीं तो भी नुसरत जहां के बारे में काफी कुछ कहा गया। कुछ कट्टरपंथियों ने नुसरत जहां की कड़ी आलोचना की। वहीं नुसरत जहां के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया था। हालांकि नुसरत जहां ने कभी इन बातों की परवाह नहीं की है।
शेर के बाड़े में लड़की ने लिया शेर से बैर और फिर जो हुआ वो आपको चौका देगा......
हर दिन अपनी शादी की ड्रेस पहनती है ये महिला, वजह जानकार आप भी चौक जाएंगे
शख्स के Gay बनने पर Apple पर किया 10 लाख का मुक़दमा