#ShaneWarne's replica in #Quetta....six year old #AliMekail plays cricket....and successfully copies #Shane Warne while bowling pic.twitter.com/MRTMhgdkQi
— Syed Ali Shah (@alishahjourno) March 24, 2018
विश्व क्रिकेट में जब भी स्पिन गेंदबाज़ी की बात होती है तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का नाम बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है. अपने समय के बल्लेबाज़ों को फिरकी के जाल में उलझा कर रख देने वाले महान स्पिनर शेन वार्न अपनी टर्न लेती गेंदों के लिए मशहूर थे, उनकी एक गेंद को "बॉल ऑफ़ द सेंचुरी" भी इसीलिए माना जाता है, क्योंकि वो गेंद आश्चर्यजनक तरीके से स्पिन हुई थी.
लेकिन 145 टेस्ट में 708 विकेट लेने वाला यह फिरकी का जादूगर, फ़िलहाल खुद किसी की फिरकी का मुरीद बना हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक 6 साल का बच्चा स्पिन गेंदबाज़ी करते दिखाई दे रहा है. इस लड़के की स्पिन देखकर इसे जूनियर शेन वार्न कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह लड़का बलूचिस्तान के क़्वेटा का बताया जा रहा है.
Absolutely fantastic, blown away on how good the ball comes out of your hand, especially at the age of only 6 - well done and keep up the great work. One tip - get that bowling arm a little higher ! https://t.co/54A9DgrL6H
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 25, 2018
इस वीडियो को देखकर खुद शेन वार्न ने इस बच्चे की फिरकी की तारीफ की है, उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्होंने कहा कि "एकदम गजब, 6 साल की उम्र में जिस तरह से तुम्हारे हाथ से गेंद छूट रही है, वो हिला देना वाला है, ऐसे ही बढ़िया करते रहो और गेंद छोड़ते समय हाथ थोड़ा ऊपर रखो."
बॉल टैंपरिंग: चौथे टेस्ट में स्मिथ की जगह लेंगे रेनशॉ
'हसीन जहां भी कॉल करके मेरा हाल जानेंगी'-मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से जीता 'डे नाईट' इंग्लैंड