होली (Holi Viral Video) का त्यौहार मनाते हुए कई लोग ऐसी बेशर्मी कर जाते हैं कि देखकर गुस्सा आ जाता है। जी दरअसल इस दिन कुछ लोग अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आते और जानवरों पर रंग फेंकते हैं। फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है वह उत्तराखंड के देहरादून का है और यह वीडियो (Shocking Video) लोगों को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में युवकों का एक समूह होली खेलते हुए नजर आता है। आप देख सकते हैं इसमें एक बंदा दीवार से बंधे एक कुत्ते (Dog Viral Video) को सिर्फ मौज-मस्ती के लिए उसके चेहरे पर लगातार हरे रंग का गुलाला फेंकता हुआ दिखाई देता है।
Recent Update on the dog abuse case in Dehradun. A complaint was filed by us. Dog’s name is Roxy and she is safe. Culprits were identified. They gave us a written apology. They understand the severity of the shameful act done by them. pic.twitter.com/Tozd983mYl
— People For Animals India (@pfaindia) March 21, 2022
वहीं इस दौरान कुत्ता बेबस होकर भौंकता रहता है लेकिन व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आता और वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। आप देख सकते हैं इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट की पब्लिक काफी भड़की हुई है और कमेंट में व्यक्ति को अंत-शंट कह रही है। आप सभी को बता दें कि इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा। वीडियो में सफेद रंग का ये प्यारा-सा डॉगी विरोध में जोर-जोर से भौंकता रहता है, हालाँकि युवक का दिल नहीं पसीजता। वह लगातार मुट्ठी भर-भरकर बेजुबान के चेहरे पर हरा गुलाल फेंकता जाता है।
वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो में दिख रहे सभी युवकों की पहचान कर ली गई है और इन सभी ने बेजुबान के साथ की गई इस क्रूरता के लिए माफी मांगी है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर tedthestoner नाम के अकाउंट से यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'यह 2022 है लेकिन लोग अभी भी नहीं समझ रहे हैं कि जानवरों को दर्द और मानसिक आघात पहुंचाना कोई फन नहीं है। ये कुत्ता वाकई में बहुत दर्द में है।' इसी के साथ यूजर ने आदित्य ठाकुर नाम के शख्स को टैग करते हुए दावा किया कि ये वीडियो उत्तराखंड के देहरादून का है।
वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो के सामने आने के बाद पशु कल्याण संगठन पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) इंडिया ने इन युवकों का पता लगाने की कोशिश की। इसी के साथ ही थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया। वहीं इसके बाद पीएफए ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि सभी की पहचान कर ली गई है और उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी मांगी है।
बॉस हो तो ऐसा! हर कर्मचारी को दिया लाख-लाख रुपए का तोहफा
बेरहम डॉक्टर! पहले खुद देता था दर्द और फिर करता था इलाज, अब मिली भयानक सजा
सड़क पर बैठे भिखारी की आवाज सुन मुरीद हुए लोग, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह