दिल्ली: भारतीय टीम के सितारे और कप्तान विराट कोहली कुछ दिनों पहले गर्दन में चोट आने के बाद बीसीसीआई ने फैसला लिया था कि विराट का काउंटी क्रिकेट आैर आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना मुश्किल होगा. कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें इंग्लैंड दाैरे से भी बाहर होना पड़ सकता है.
अब आपको बता दें कि इन सारी बातों पर अब विराम लग चूका है. क्योंकि कोहली अब पूरी तरह से फिट हैं आैर आगामी दाैरे खेलने को तैयार हैं. विराट कोहली के गर्दन में चोट आने के बाद बीसीसीआई ने फैसला लिया था कि उनका काउंटी क्रिकेट आैर आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना मुश्किल होगा.
गौरतलब है कि कोहली सरे के लिए नहीं खेलेंगे.कोहली ने उनके साथ कांट्रैक्ट किया था पर अब उन्होंने अब अपना नाम वापस ले लिया है. इसके साथ ही अब कोहली आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों के अलावा इंग्लैंड दाैरे पर भी टीम के साथ रहेंगे. भारत-आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला 27 जून जबकि दूसरा मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम जुलाई के शुरू में इंग्लैंड दाैरे के लिए रवाना होगी. यहाँ भारतीय टीम को 5 टेस्ट, 3 वनडे आैर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
चार बार का चैंपियन इटली नहीं खेलेगा फीफा वर्ल्ड कप 2018, कारण जानिए ?
फुटबाल के दामन पर भी लगे है सेक्सुअल हैरसमेंट के दाग
उत्तर प्रदेश नहीं अपराध प्रदेश कहिये