कानपुर: वर्ष 2019 का अंतिम पड़ाव आ गया है। एक महीना और फिर नए वर्ष का आगाज हो जाएगा। इस वर्ष टीम इंडिया वर्ल्डकप भले घर नहीं ला पाई, लेकिन दो भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में जमकर रन बनाए। इसमें पहला नाम विराट कोहली का, तो दूसरा नाम रोहित शर्मा का है। इन दोनों के बीच वर्ष भर नंबर वन बनने की होड़ लगी रही। कभी विराट आगे निकले, तो कभी हिटमैन शर्मा ने बाजी मारी। लेकिन वर्ष के अंत तक कौन टाॅप स्कोरर बनेगा, यह देखना रोचक होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम को इस वर्ष अब केवल तीन वनडे और खेलने हैं। दिसंबर में वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आएगी। कैरेबियाई भारत के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे श्रृंखला खेलेंगे। इस श्रृंखला का आगाज टी-20 के साथ होगा जबकि साल के अंत में तीन वनडे खेले जाएंगे। इन तीन मुकाबलों में विराट-रोहित में जो अधिक रन बनाएगा, वह नंबर वन की कुर्सी पर बैठ जाएंगे। मौजूदा आंकड़ों पर निगाह डालें, तो इस वक़्त विराट 1288 रनों के साथ टाॅप इंडियन स्कोरर बने हुए हैं, लेकिन रोहित भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है। रोहित ने इस वर्ष 1232 रन बनाए लिए हैं और वे अपने कप्तान से महज 56 रन पीछे हैं। ऐसे में भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज यह तय करेगी कि अंत में कौन बाजी मारेगा।
वहीं इस वर्ष सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची देखें तो यहां रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है। रोहित ने इस वर्ष कुल 6 शतक अपने नाम किए हैं। इसमें पांच शतक तो उन्होंने वर्ल्डकप में लगाए थे। वहीं कप्तान विराट कोहली के नाम रोहित से एक शतक कम है। विराट इस वर्ष में पांच शतक लगा चुके हैं।
सचिन करवाना चाहते है दलीप ट्रॉफी में परिवर्तन, बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को बताई खामियां
दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय ताइक्वांडो टीम को मौका मिलने की संभावना बढ़ी
मैदान पर हर किसी को निर्देश देने वाले धोनी को घर पर माननी पड़ती है किसी और की बात