Ind Vs Ban: पिंक बॉल से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने कोहली, रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ा

Ind Vs Ban: पिंक बॉल से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने कोहली, रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ा
Share:

कोलकाता: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल से ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मुकाबला जारी है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है. इसके साथ ही कोहली पिंक बॉल से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. विराट कोहली ने मात्र 159 गेंदों में 12 चौकों की सहायता से अपना शतक पूरा किया. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया है.

अपने इस शतक के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है. कप्तान के रूप में विराट का यह 20वां टेस्ट शतक है. रिकी पोंटिंग ने कप्तान रहते हुए 19 टेस्ट शतक जड़े थे. हालांकि इस सूची में कोहली अभी भी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ से पीछे हैं. ग्रीम स्मिथ 109 टेस्ट मुकाबलों में बतौर कप्तान 25 शतक लगाकर टॉप पर हैं.

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. विराट कोहली ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41वां शतक लगाया है. रिकी पोंटिंग के नाम भी बतौर कप्तान अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 शतक दर्ज हैं.

भारतीय फाइटर विजेंदर का जलवा कायम, कॉमनवेल्थ चैंपियन चार्ल्स एदामु को दी शिकस्त

नसीम शाह की उम्र में किया फेरबदल, पाकिस्तान ने मारी खुद के पैरो पे कुलाहड़ी

Ind vs Ban Day-Night Test Match : पिंक बॉल किसका देगी साथ, दूसरे दिन किसकी होगी जीत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -