IPL 2020: और भी 'विराट' हुए कोहली, बने T-20 में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय

IPL 2020: और भी 'विराट' हुए कोहली, बने T-20 में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय
Share:

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कैप्टन विराट कोहली ने सोमवार को एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलते हुए विराट ने 39 गेंदों में 43 रन बनाए. इस मुकाबले में 10 रन बनाते ही कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.

IPL के 13वें सीजन में पहले तीन मुकाबलों में खराब परफॉर्म करने वाले कोहली अब अपने रंग में लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. विराट कोहली ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल को चौका जड़ा और अपने 10 रन पूरे किए. इसी के साथ विराट कोहली ने 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

बता दें कि विराट कोहली IPL इतिहास में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अबतक 182 मैचों में 37.72 की औसत और 130.99 के स्ट्राइक रेट से 5545 रन स्कोर किए हैं. विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले क्रिस गेल (13296) , कीरोन पोलार्ड (10345), शोएब मलिक (9926), ब्रेंडन मैक्कुलम (9922), डेविड वॉर्नर (9451) और एरोन फिंच (9161) यह कारनामा कर चुके हैं.

खेल प्रतियोगिता को लेकर दीपक हुड्डा बोले- भारतीय कबड्डी टीम ओलंपिक खेलों की राह पर...

सरदार सिंह का बड़ा बयान, कहा- हॉकी इंडिया खेलों की महिमा को वापस लाती है

नवनीत कौर ने कहा- खेलों को शुरू करने का यही समय सही है

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -