आज टीम इंडिया के स्मार्टी कैप्टन जिन पर लाखो लड़कियों का दिल आ चूका है... जी हाँ... विराट कोहली का आज बर्थडे है. दिल्ली के रहने वाले विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ. भारत के साथ-साथ पुरे विश्व में विराट के अनगिनत फैंस है. विराट आज 29 वर्ष के हो गए है. उनके माता और पिता सरोज कोहली और प्रेमजी है. उनका अपना भाई, विकास और एक बड़ी बहन, भावना है. कोहली ने विशाल भारती स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है. उनके पिता, प्रेम, एक वकील थे और उनकी मृत्यु दिसम्बर 2006 में हुई थी. विराट 19 वर्ष से कम आयु वाले विश्व कप क्रिकेट विजेता दल के कप्तान भी रह चुके है. वैसे तो इस सफल बल्लेबाज के पीछे पूरी दुनिया कायल है लेकिन विराट की इस सफलता के पीछा उनके माता-पिता के अलावा उनके गुरु का भी हाथ है. एक ऐसे गुरु जो ज्यादातर किसी के सामने नहीं आते है लेकिन वह हमेशा विराट की राह को आसान बनाने के लिए काम करते रहते है. उनके वो गुरु है उनके कोच राजकुमार शर्मा.
विराट एक मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और दायें हाथ के मध्यम गति गेंदबाज भी हैं. कोहली ने 2008 में अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (एकदिवसीय) शुरुआत की और 2011 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. एकदिवसीय टीम में नियमित होने के बावजूद, कोहली किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में अपना पहला टेस्ट खेला था. कोहली 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर के प्राप्तकर्ता था. नवंबर 2013 में उन्होंने पहली बार वनडे बल्लेबाज मे शीर्ष स्थान पाया था. इसके बाद तो कोहली लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष पर पहुंच गए.
कोहली के लव अफेयर्स के भी काफी चर्चे है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा विराट की गर्लफ्रेंड है. अक्सर दोनों साथ में स्पॉट हुए है. कुछ दिनों पहले आए विराट और अनुष्का के एक विज्ञापन में दोनों शादी के सात वचन भी निभाते हुए नजर आए थे जिसके बाद उनकी शादी की अफवाहे भी जोरो-शोरो से फ़ैल रही थी. आपको बता दे पिछले साल भी जब विराट का राजकोट में बर्थडे बनाया गया था जब भी अनुष्का उनके साथ ही मौजूद थी.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
अब बिज़नेस क्लास में हवाई सफर करेगी टीम इंडिया
रणजी मैच में अंजान शख्स बीच मैदान में पंहुचा कार लेकर, सब रह गए हैरान
आखिर क्यों मैच जीतने के बाद विराट नेहरा के माता-पिता का आशीर्वाद लेने पहुंचे?