न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए सोमवार को तिरुवनंतपुरम पहुंची टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टीम साथियों के साथ ड्रग्स के खिलाफ शपथ ली. विराट के साथ दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल ने भी ड्रग्स से दूर रहने की शपथ ली. इस मौके पर विराट कोहली ने स्पेशल स्पोर्ट्स कवर को भी रिलीज किया. गौरतलब है कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 श्रंखला का आखरी मैच आज त्रिवेंद्रम में खेला जाना है.ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले जाने वाला ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मारो का मुकाबला है.
इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम के बाकी अन्य खिलाड़यिों और केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ शपथ ली. आपको बता दें कि, केरल पुलिस द्वारा केरल क्रिकेट संघ के साथ मिलकर आयोजित किए गए 'क्रिकेट को हां, ड्रग्स को ना' कार्यक्रम में कप्तान विराट और मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न जिलों से आए हजारों स्कूली बच्चों ने भी ड्रग्स के खिलाफ शपथ ली.
इस इस मौके पर केरल पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, 'चूंकि क्रिकेट देश का पसंदीदा खेल है और क्रिकेटरों ने युवाओं पर बड़े पैमाने पर प्रभाव डाला है. इसलिए पुलिस बल ने इस मैसेज को घर-घर तक पहुंचाने का फैसला किया है'.
सर्वाइवर सीरीज़ के लिए बड़ी घोषणा
इलीट ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट में जूलिया जॉर्जेस ने जीता ख़िताब
कर्ट एंगल ने की टीएलसी पीपीवी पर रिंग में वापसी