दुबई: भारत की पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में शर्मनाक हार हुई है। जी दरअसल वर्ल्ड कप मुकाबलों में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत को पाकिस्तान से हार मिली हो। वहीं मैच के बाद जब कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो उनसे कुछ ऐसा सवाल हुआ कि वो खुद हैरान रह गए। जी दरअसल इस दौरान एक पत्रकार ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सवाल खड़े किए, और इस दौरान जवाब देते हुए विराट का अलग रुख देखने को मिला। हुआ यूँ कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने विराट कोहली से सवाल किया कि, 'टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल हो रहे हैं, क्या ईशान किशन को रोहित शर्मा की जगह लाया जा सकता था?' इस सवाल पर विराट कोहली ने पहले कहा कि 'ये बहुत ही बहादुरी भरा सवाल है।'
Literally bodied that Man! But But Clear Rift pic।twitter।com/zwO5kuyeOt
— Shantanu (@imshantanu105) October 24, 2021
वहीं उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पत्रकार से ही पूछ लिया कि 'आप क्या करते, मैं अपनी बेस्ट टीम के साथ ही खेला हूं। क्या आप टी-20 की टीम से रोहित शर्मा को ड्रॉप कर देंगे। क्या आपको पता है उन्होंने आखिरी मैच में क्या किया?' वहीं आगे विराट ने कहा कि, 'अगर आपको कोई विवाद चाहिए तो मुझे सीधे बता दीजिए, मैं आपको वैसा ही जवाब दे दूंगा।'
वहीं पाकिस्तान से हार के बाद विराट कोहली ने कहा, 'हमने अपने प्लान को सही तरीके से लागू नहीं किया, इसी वजह से पाकिस्तान ने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया। जब आप तीन विकेट जल्दी गंवा देते हो तो वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है। हमको पता था कि ओस पड़ने वाली है, इसलिए प्रेशर था।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'पाकिस्तान ने हमसे बेहतर खेल दिखाया, जिस तरह से हालात बदले हमें 10-20 रन ज्यादा चाहिए थे। ये हमारे लिए पैनिक बटन वाला मोड नहीं है, अभी सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत ही हुई है खत्म नहीं हुआ है।'
हार्दिक पंड्या को ले जाया गया अस्पताल, बढ़ी टीम इंडिया की चिंता!
Ind Vs Pak: टॉस हारने से लेकर बॉलिंग फेल होने तक, आखिर कहाँ हुई भारतीय टीम से चूक?
T20 World Cup: विराट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, पाकिस्तान ने भारत को दी करारी मात