एक मैच में विराट ने बनाए तीन विश्व रिकॉ़र्ड, पढ़ें रिपोर्ट

एक मैच में विराट ने बनाए तीन विश्व रिकॉ़र्ड, पढ़ें रिपोर्ट
Share:

नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने करियर की बुलंदियों पर हैं। हर सीरीज में उनके नाम किसी न किसी तरह का रिकॉर्ड दर्ज हो जाता है। ऐसे ही में उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाए। भारत ने इस मैच में मेहमान टीम को हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसी एक T20I मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस मैच में कोहली ने शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर आए विराट कोहली तब तक मैदान पर खड़े रहे, जब तक भारत ने विजयी रन नहीं बना लिया।

इस दौरान विराट कोहली ने 52 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इसी दमदार पारी के दम पर विराट कोहली ने आज तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। इनमें से दो वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने रोहित शर्मा के तोड़े हैं। कोहली अब दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा।

इस मैच में अपनी पारी का 66वां रन बनाते ही उन्होंने एक इतिहास और रच दिया। दरअसल, विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (2440) बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने अब तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन इस मैच में 72 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद विराट कोहली का टी20I औसत भी 50 के पार पहुंच गया है। ऐसा करने वाले कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। 

इस क्रिकेटर ने बच्चों के इलाज के लिए अमेरिका में जुटाया धन

भारतीय टीम के कोच बनने के सवाल पर पर गांगुली ने दिया मजेदार जवाब

बीसीसीआई राज्य इकाई चुनाव पर छाए संदेह के बादल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -