गुवाहाटी: हाल में गुवाहाटी में खेले गए t20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए हार की जिम्मेदारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी. शुरुआत में मुश्किल हुई. उन्हें भी मुश्किल हुई लेकिन ओस पडऩे के बाद विपक्षी टीम मैच हमसे दूर ले गई. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों की तारीफ भी की, उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ ने अच्छा प्रदर्शन किया. जिसमे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने चार ओवर में महज 21 रन देकर 4 विकेट झटके.
बता दे कि कल हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. जिसमे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज के सामने नहीं टिक सकी. और एक के बाद एक विकेट गिरते गए. जो टीम इंडिया की हार का कारण बना.
WWE - रूसेव और रैंडी का हो सकता है सर्वाइवर सीरीज में आमना-सामना
शर्मनाक: ऑस्ट्रेलिया टीम की बस पर हुए हमले की हो रही है निंदा
धोनी को भारी पड़ी कोहली की अवहेलना
Birthday Special: देखिये हार्दिक पांड्या की यह अनदेखी तस्वीरें
Ohhhh... तो हार्दिक पांड्या ने बना दिया दिया था यह शर्मनाक रिकॉर्ड