नई दिल्ली- विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में 2-0 की अजेय बढत बना ली है. जीत के बाद कोहली ने कहा कि "भारतीय टीम ने जीत की आदत सी बना ली है " भारत को 12 अगस्त से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है जिसे भारत जितना चाहेगा .
भारतीय कप्तान ने कहा है कि हमने दोवारा श्रीलंका सीरीज पर कब्जा किया है. इससे पहले 2015 में 2-1 से जीते थे 2017 में 2-0 से आगे चल रहे हैं रविवार को भारत ने श्रीलंका को पारी ओर 53 रन से हरा दिया है. फिर से सीरीज जीत कर हमें खुशी महसूस हो रही जैसे बया नही कर सकते है.
हमे अव ऐसा नही लगता है कि भारतीय उपमहाद्वीप में खेल रहे है या कही और हमे पूरे आत्मविश्वास और उत्साह से खेलते हैं एक कि खुशी में सभी सारिक होते है ड्रेसिंग रूम का भी बहुत अच्छा माहौल रहता है हम ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे को देखते है कमियों को बताते है जिसे दूर किया जा सके.दूसरे टेस्ट मैच की बात करते हुऐ कहा कि टेस्ट मैच में धैर्य नही खोना चाहिए हमने धैर्य दिखाया और सटीक गेंदबाजी की जिससे हमें सफलता मिली तीसरे टेस्ट मैच को भी हैम जीतना चाहेगे अभी हम अतिउत्साही नही है बल्कि आत्मविश्वास है.
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 53 रन से श्रीलंका पर जीत दर्ज की
मलाइका अरोड़ा ने EX हसबैंड की बर्थडे पार्टी में पहनी सबसे छोटी ड्रेस
LIVE - IND vs SL श्रीलंका का स्कोर 380 /8
LIVE -IND vs SL लंका को 7 वा झटका लगा
IND vs SL Live : श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, करुणारत्ने की सेंचुरी