सिडनी : कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 34 रनों की हार का कारण बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत न मिलने को बताया है। कोहली ने बताया है कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन बल्लेबाजी में कहीं न कहीं कमी रह गई।
PAK vs SA 3rd TEST : गेंदबाजों की बदौलत खेल में वापस आई पाकिस्तान, मिली बढ़त
शुरूआती झटकों के कारण हारे
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोहली ने मैच के बाद कहा, "हम जिस तरह से खेले उससे हम खुश नहीं हैं। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। इस विकेट पर 300 से ज्यादा का स्कोर बनना था लेकिन हमने उन्हें यहां तक नहीं पहुंचने दिया। हमें लगा था कि 288 हासिल करने वाला लक्ष्य है। शुरुआत में तीन विकेट खोना किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं होता।
दिल्ली में कोहरे ने फिर ढाया कहर, ट्रेनें लेट, हवाई यातायात भी ठप्प
रोहित, धोनी की जमकर तारीफ़
इसी दौरान कप्तान कोहली ने शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ की कोहली ने कहा, "रोहित ने बेहतरीन पारी खेली और धोनी ने उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह का मैच का टेम्पो था उसमें हम और अच्छा कर सकते थे। दोनों ने मैच को गहराई में पहुंचा दिया था, लेकिन धोनी उसी जगह आउट हो गए। इससे रोहित पर दवाब आ गया। एक और अच्छी साझेदारी होती तो मैच हमारे नाम होता।
पांड्या व राहुल के स्थान पर अग्रवाल और शंकर को मिली टीम में जगह
प्रो रेसलिंग लीग : पहले दिन के मुकाबलों में यह होंगे आकर्षण का केंद्र
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : हरियाणा और ओडिशा की पुरुष हॉकी टीमें सेमीफाइनल में