विराट की निगाह में फिर सचिन का रिकॉर्ड, की युवी, गांगुली, रिचर्ड्स, पोंटिंग और अमला की बराबरी

विराट की निगाह में फिर सचिन का रिकॉर्ड, की युवी, गांगुली, रिचर्ड्स, पोंटिंग और अमला की बराबरी
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में एक के बाद एक रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी. शतक पर शतक जड़ वे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ गए. और किसी रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी भी की. इसमें सबसे ख़ास रिकॉर्ड मैन ऑफ़ द सीरीज का रहा. बता दें कि विराट वनडे में 7 बार यह कारनामा कार चुके हैं. इससे पहले युवी, गांगुली, रिचर्ड्स, पोंटिंग और अमला इस मुकाम पर पहुंच चुके है. अतः उन्होंने इन सभी दिग्गजों की बराबरी की है. 

ख़ास बात यह है कि इस लिस्ट में सबसे आगे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 15 बार ये कमाल किया था. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 11 बार ये खिताब जीता था और तीसरे स्थान पर शॉन पोलक हैं जिन्होंने नौ बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. 

बता दें कि वनडे सीरीज में उन्होंने 10 हजार रनों का आंकड़ा भी पर किया था. उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 3 शतक जड़े थे. पांच वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 453 रन बनाए थे. विराट ने इंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों में लगातार तीन शतक जड़ दिए थे. पहले वनडे में विराट ने 140 रन, दूसरे मैच में 157 रन और तीसरे मैच में उन्होंने 107 रन का स्कोर खड़ा किया था. 

अब जन्मदिन से ठीक पहले वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ने किंग कोहली के लिए कही यह बात

इस खास जगह पर मनाने वाली हैं अनुष्का पति का जन्मदिन

शादीशुदा विराट का पहला जन्मदिन, जानिए कब, कहां और कैसे मनेगा जश्न ?

INDvsWI: आज धोनी और कोहली के बिना खेलेगी भारतीय टीम, टी-20 विश्व चैम्पियन से होगा मुकाबला

जन्मदिन से पहले 'क्रिकेट के बादशाह' को मिला 'क्रिकेट के भगवान' से तोहफा, बताया दोनों में कौन महान ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -