Ind Vs NZ: पृथ्वी शॉ पर विराट कोहली ने जताया भरोसा, कहा- वे बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़

Ind Vs NZ: पृथ्वी शॉ पर विराट कोहली ने जताया भरोसा, कहा- वे बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़
Share:

क्राइस्टचर्च: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मानते हैं कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है, किंतु उनका कहना है पृथ्वी एक बेहद विस्फोटक खिलाड़ी हैं, केवल उन्हें सही सोच के साथ खेलने की जरूरत है, ताकि उनका खेल बेहतर हो सके. वेलिंगटन के बेसिन रिर्जव में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की गेंद का शिकार हुए थे, इसलिए उनकी तकनीक को लेकर सवाल खड़े किए गए थे.

कोहली ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि, " मुझे नहीं लगता है कि हमें अभी बैठकर इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि गलती कहां हुई, किन्तु कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए था जो नहीं हो सका. यहां जितना जल्दी हो सके उतना विकेट और स्थिति को समझने की आवश्यकता है. जब पृथ्वी सही सोच के साथ खेलते हैं, तब वो काफी विस्फोटक हो जाते हैं. जब उन्हें महसूस होता है कि वो अच्छा खेल दिखा सकते हैं तब हालात पूरी तरह बदल जाते हैं"

पृथ्वी शॉ ने अब तक भारत के लिए केवल 3 टेस्ट मैच खेले है और कुल 267 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. कोहली ने आगे कहा कि, "किसी भी दूसरे बैट्समैन की तरह पृथ्वी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें थोड़ा समय दिया जाना चाहिए, और टीम मैनेजमेंट उनके साथ है, मुझे भरोसा है कि वो भविष्य में बेहतरीन खेल दिखाएंगे."

विजेता फिल्म से सामने आया मानसी कुलकर्णी का पहला लुक

एमएस धोनी के फैंस के लिए बड़ी खबर आई सामने

AFC CUP: प्ले ऑफ के दूसरे चरण में पहुंची बेंगलुरु

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -