विराट कोहली ने क्यों किराए पर लिया लीजेंड 'किशोर कुमार' का बंगला ?

विराट कोहली ने क्यों किराए पर लिया लीजेंड 'किशोर कुमार' का बंगला ?
Share:

नई दिल्ली:  किशोर कुमार आज भी किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं और गायकों में उनका नाम शामिल है, जिन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ ही सदाबहार गाने भी दिए हैं। इस लेजेंड्री सिंगर का एक शानदार बंगला मुंबई के जुहू में स्थित हैं। अब किशोर कुमार के इस बंगले को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने नए वेंचर में बदलने का फैसला लिया है और इस बंगले को 5 वर्षों के लिए किराए (LEASE) पर ले लिया है। यहां पर कोहली जल्द ही नया हाई ग्रेड रेस्टोरेंट शुरू करने वाले हैं। किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने किशोर के जुहू स्थित बंगले के परिसर का एक बड़ा हिस्सा किराए पर ले लिया है और यहां पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। इस जगह को जल्द ही एक हाईग्रेड रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली के इस नए प्रोजेक्ट का कार्य तक़रीबन पूरा हो चुका है। अगले महीने से इसकी शुरुआत हो सकती है। किशोर कुमार के पुत्र और गायक अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि ‘लीना चंदावरकर के बेटे सुमित की कुछ महीने पहले ही कोहली से मुलाकात हुई थी और इस मुद्दे को लेकर दोनों में चर्चा हुई थी। इस जगह को 5 साल के लिए विराट को किराए पर दे दिया गया है’।

बता दें कि किशोर कुमार ने चार विवाह किए थे। लीना चंदावरकर, किशोर की चौथी बीवी हैं और सुमित उनके ही पुत्र हैं। जबकि अमित कुमार किशोर की पहली पत्नी रुमा गुहा के पुत्र हैं। अमित कुमार भी अपने पिता किशोर की तरह से गायक, एक्टर और संगीत निर्देशक हैं। वहीं पूर्व कप्तान कोहली का ये पहला रेस्टोरेंट नहीं हैं। विराट साल 2017 में दिल्ली के आर के पुरम में पहला रेस्टोरेंट खोला था, उसके बाद दिल्ली में ही एक और रेस्टोंरेट खोला है। यही नहीं विराट एक क्लोदिंग लाइन के भी मालिक हैं। WROGN नामक कपड़ों का ब्रांड भी काफी लोकप्रिय  होता जा रहा है।

'.. राहुल को टीम से बाहर कर दें..' अपने उपकप्तान को लेकर ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव

साढ़े 6 साल के बाद T20I क्रिकेट में किंग कोहली ने की गेंदबाज़ी., Video में देखें पूरा ओवर

सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी के मुरीद हुए किंग कोहली, किया 'सूर्य नमस्कार'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -