नई दिल्ली. एडिलेड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. पहली पारी में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले कोहली अब फील्डिंग में भी कमाल कर रहे हैं. टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर शिकंजा कस रखा है.
इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर आउट हुई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 178 रन पर 9 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने शानदार शुरुआती स्पैल में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनिंग बैट्समैन को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्टार स्पिनर आर अश्विन ने तीन विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया. वहीं मैच के 41वें ओवर में विराट कोहली ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी सभी तारीफें कर रहे हैं। दरअसल, आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने पहला टेस्ट मैच खेल रहे कैमरन ग्रीन थे. ग्रीन ने अश्विन की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से पुल किया जहां कोहली ने बेहतरीन डाइव लगाते हुए कैच लपका. ग्रीन महज 11 रन बनाकर चलते बने.
इससे पहले टीम इंडिया 244 रनों पर सिमटी गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर चार और पैट कमिंस ने 48 रन देकर तीन झटके. भारत के अंतिम चार बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर छह विकेट खोकर 233 रन बनाए थे. भारत ने आखिरी सात विकेट 56 रन के अंदर गंवा दिए.
Cameron Green's debut innings was stopped short by an absolute classic from Virat Kohli - and the Indian captain enjoyed it a lot! #OhWhatAFeeling@toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/krXXaZI1at
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2020
महामारी के कारण मार्च से सितंबर तक एशियाई चैंपियंस लीग टूर्नामेंट को किया गया निलंबित
रूस ने अगले दो ओलंपिक में अपने नाम समेत इन चीजों पर लगाया प्रतिबन्ध
सिल्वा की स्ट्राइक और छेत्री के गोल से बेंगलुरु को ओडिशा पर जीत हासिल करने में मिली मदद