30वें जन्मदिन पर कोच राजकुमार ने बताया, अभी तो हुआ आधा सफर, इस उम्र तक खेलते रहेंगे विराट

30वें जन्मदिन पर कोच राजकुमार ने बताया, अभी तो हुआ आधा सफर, इस उम्र तक खेलते रहेंगे विराट
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का उनके क्रिकेट करियर में कोच राजकुमार शर्मा काफी अहम योगदान रहा है. बता दें कि विराट आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर विराट के क्रिकेट गुरु राजकुमार शर्मा ने विराट को लेकर काफी कुछ बातें की. विराट के बारे में कोच ने कहा कि  "हम सभी जानते हैं, कि विराट को बनाने में उनके पिता ने भी बड़ा योगदान दिया. उसके पिता क्रिकेट के काफी शौकीन थे. वह विराट के साथ हर जगह सवारी करते थे, जहां विराट का मैच होता था. 

बता दें कि विराट के जीवन में उनके पिता का अहम योगदान रहा है. हालांकि दुर्भाग्यवश जब महज विराट 18 वर्ष के थे, तब ही उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. विराट को एक परिपक्व खिलाड़ी बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा हैं. 

इस खास मौके पर कोच ने कहा कि विराट और कितने साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हिंदुस्तान के लिए विराट और 10 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं. राजकुमार शर्मा ने आगे अपने बयान में कहा, "वह कभी मेरा शिष्य नहीं था. मैंने उन्हें हमेशा अपने बेटे की तरह देखा हैं और हमेशा अपने बेटे की तरह ही उसे देखूंगा. विराट के कोच ने आगे कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना हैं, कि वह चोट मुक्त रहे वह जितना और लम्बा खेलेंगे, वह देश को गर्व करने का मौका देगा. 

जन्मदिन विशेष विराट : सबसे बड़ा सवाल 30 की उम्र तक सचिन महान या विराट, चौंका देंगे आंकड़े ?

पतिदेव के साथ इतनी रोमांटिक फोटो शेयर कर अनुष्का ने किया बर्थडे विश

'रन मशीन' विराट कोहली को पछाड़कर आगे निकला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, बनाया विश्व रिकॉर्ड

जन्मदिन विशेष : पढ़ाई के मामले में कोहली नहीं है विराट, मिले थे 100 में से 3 नंबर मात्र

जन्मदिन विशेष विराट कोहली : आज भी कोहली की इन विराट पारियों से खौफ खाते हैं ऑस्ट्रेलिया और पाक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -