नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं और वह फ़िलहाल 5 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से भिड़ रही है. जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड को एकाएक पटखनी दे रही है. इसी क्रम में उसने आज खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी न्यूजीलैंड को बुरी तरह से पछाड़ते हुए 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है.
आज के मैच में भारत ने सभी क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन किया. वहीं कप्तान कोहली भी इस दौरान चर्चा का विषय बने रहे. कप्तान कोहली अपनी 60 रनों की पारी नहीं बल्कि एक कैच छोड़ने के चलते चर्चा में रहे. बता दें कि मोहम्मद शमी 48वां ओवर कर रहे थे, शमी ने चौथी गेंद स्लो डाली इस गेंद पर ईश सोढी ने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे कोहली के हाथों में गई. हालांकि कोहली ने यह लड्डू कैच टपका दिया.
विराट कोहली ने इसके बाद अगली गेंद यानी कि पांचवीं गेंद पर फिर कमाल किया. बता दें कि इस गेंद पर ईश सोढी ने बॉल को मिस करते हुए फिर वही शॉट खेल दिया, लेकिन इस बार कोहली ने चूक नहीं की और गेंद को लपकते हुए न्यूजीलैंड की पारी की कमर तोड़ दी. इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया.
@imVkohli dropped easy catch and successful again #NZvIND pic.twitter.com/TiFDyd0mKf
— Akram Pasha (@akramrockz055) January 28, 2019
तीसरा वनडे : छक्कों के मामले में विराट साबित हुए 'हिटमैन', की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
अब मैच के दौरान बॉलिंग नहीं कर सकेंगे अंबाती रायुडू, आईसीसी ने लगाया प्रतिबंध
IND vs NZ : 10 साल बाद 'विराट सेना' ने रचा इतिहास, मैच के साथ सीरीज पर भी राज