भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है. फ़िलहाल पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबजी करते हुए 6 विकेट खोकर 277 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है.
टीम पेन (16) और पैट कम्मिंस (11) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद रहें. इससे पहले दूसरे टेस्ट में पहला सेशन तो ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा लेकिन दूसरे सेशन में विराट कोहली एंड कंपनी ने शानदार वापसी करते हुए कंगारू को एकाएक झटके देना शुरू कर दिए. लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत को बिगड़ कर रख दिया.
आपको बता दें च इसे बेच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई परे का एक ऐसा अविदेओ वायरल हो रहा है जिसमे भारतीय कप्तान कोहली हवा में कलाबाजी कर रहे हैं. मैच में पीटर हैंड्सकॉम्ब का कैच लेकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि ईशान पारी का 55वां ओवर डाल रहे थे. ईशांत ने बाहर की तरफ बॉल फेकी, जिस पर पीटर ने शॉट खेला लेकिन बॉल एज लेकर स्लिप पर निकल गई. वहीं स्लिप में खड़े कोहली ने हवा में उड़ते हुए बेहद शानदार कैच लपका. इसे देखते ही पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया. गेंद कोहली से काफी दूर थी, लेकिन कैच लेकर उन्होंने सभी को हैरान होने पर मजबूर कर दिया.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी
बेल्जियम ने जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, अब इंग्लैंड से होगा मुकाबला
महेश भूपति ने कहा- डेविस कप में इटली को हराने का यह सबसे अच्छा मौका
भारत का हॉकी में फिर टूटा दिल, क्वार्टर फाइनल में हारकर विश्व कप से हुआ बाहर